लोग बुनियादी सवाल न उठा सकें इसलिए बीजेपी पैदा करती है धार्मिक उन्माद, कांग्रेस नेता तारिक अनवर का बड़ा आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी जानती है कि जब तक धार्मिक उन्माद पैदा नहीं होगा चुनाव नहीं जीत सकते और इन्ही में उलझे रहेंगे तो बुनियादी सवाल नहीं उठा सकोगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ती महंगाई पर जनता परेशान है, साथ ही देश की विभिन्न हिस्सों से मस्जिदों में होने वाली अजान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इन मसलों पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी जानती है कि जब तक धार्मिक उन्माद पैदा नहीं होगा चुनाव नहीं जीत सकते और इन्ही में उलझे रहेंगे तो बुनियादी सवाल नहीं उठा सकोगे। उन्होंने कहा कि, 2014 से हम लगातार देख रहे हैं कि जब भी किसी राज्य का चुनाव होता हो या राष्ट्रीय चुनाव हो, कोई न कोई एक नया मुद्दा लाकर खड़ा कर दिया जाता है। जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो जाए, ध्रुवीकरण हो जाए और उसका वह राजनीतिक लाभ उठा लेते हैं।

महंगाई पर तारिक अनवर ने कहा कि, जब पेट्रोल पदार्थों की कीमत बढ़ती है तो ट्रांसपोर्टेशन की भी कीमतें बढ़ जाती हैं और जितनी ढुलाई हमारे यहां होती है, इन पर भी पेट्रोल डीजल के दामों का असर पड़ता है लेकिन हमारी सरकार को यह बात समझ नहीं आ रही जब तक पांच राज्यों के चुनाव लगभग 130 दिनों तक पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ लेकिन परिणाम आते ही कीमतें बढ़ रही हैं।


सरकार अगर चाहे तो कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है चुनाव के दौरान नियंत्रण हो सकता है तो पूरे साल क्यों नहीं हो सकता? सरकार अब युक्रेन- रूस का एक नया बहाना लेकर आई है। रूस से पेट्रोलियम पदार्थ मात्र तीन प्रतिशत आता है। बाकी हम दूसरे देशों से लेते हैं सरकार सिर्फ लोगों को लूटने का काम कर रही है, जनता की परेशानी और तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।

दुनियाभर में कच्चे तेल के बढ़ते दामों और लगातार बिगड़ते मौसम का असर लोगों की जेब पर पड़ना शुरू हो गया है। पेट्रोल 100 पार तो वहीं नींबू के दाम 300 पार हो चुके हैं। इसके अलावा कई सब्जियां लेने के बाद मुफ्त मिलने वाली मिर्च-धनिया के दाम भी 100-200 रुपये प्रति किलो के दायरे में पहुंच गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia