'BJP ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों से ‘धनुष-बाण’ चिह्न को गायब किया, मौजूदा शिवसेना सांसदों को भी नहीं मिला मौका'

विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (यूबीटी) ने यह भी दावा किया कि कई मौजूदा शिवसेना सांसदों को फिर से मौका नहीं देने के कदम के पीछे बीजेपी आलाकमान का हाथ था।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया है कि उसने महाराष्ट्र के कई हिस्सों से धनुष-बाण चिह्न को गायब कर दिया है, क्योंकि बीजेपी ने उन सीट पर भी दावा करना शुरू कर दिया है, जिनपर पहले अविभाजित शिवसेना ने चुनाव लड़ा था।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि अविभाजित शिवसेना महाराष्ट्र की 48 सीट में से 23 पर अपने चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर चुनाव लड़ा करती थी।

विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (यूबीटी) ने यह भी दावा किया कि कई मौजूदा शिवसेना सांसदों को फिर से मौका नहीं देने के कदम के पीछे बीजेपी आलाकमान का हाथ था।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने यवतमाल-वाशिम, रामटेक और हिंगोली से मौजूदा सांसद भावना गवली, कृपाल तुमाने और हेमंत पाटिल को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया है।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘लेकिन शिंदे गुट (शिवसेना) को अब (सीट-बंटवारा समझौते के तहत) आधी सीट भी नहीं मिल रही है और बीजेपी ने चार-पांच सीट पर धनुष-बाण चिह्न को गायब कर दिया है।’’


शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी में भी धनुष-बाण चिह्न को गायब कर दिया है, जबकि इस सीट का प्रतिनिधित्व पारंपरिक रूप से बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन अब बीजेपी इस पर दावा कर रही है।

संपादकीय में इस बात पर आश्चर्य जताया गया है कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ कल्याण और ठाणे में शिवसेना का चुनाव चिह्न कायम रह पाएगा। मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से मौजूदा सांसद हैं।

संपादकीय में कहा गया है, “इस बात की बहुत कम संभावना है कि जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जा रहा है, वे जीतेंगे ही। इसलिए, बीजेपी ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य से ऐतिहासिक धनुष-बाण प्रतीक को मिटा दिया है।’’

शिवसेना (यूबीटी) को ‘मशाल’ चुनाव चिह्न मिला है। शिवसेना (यूबीटी) ने अब तक 21 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

शिंदे के नेतृत्व वाली सेना ने नौ सीट पर, बीजेपी ने 24, एनसीपी ने चार और उसके सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष ने एक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा की है।

महायुति की ओर से अभी 10 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा और मतगणन चार जून को होगी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia