BJP मतलब बेरोज़गारी पक्की! राहुल बोले- भारत निर्णायक मोड़ पर खड़ा, देश ‘बनाने’ और बिगाड़ने वालों के बीच फर्क करना होगा

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। हर वर्ग को ‘देश बनाने’ और ‘देश बिगाड़ने’ वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा।’’

राहुल गांधी आज वायनाड से करेंगे नामांकन
राहुल गांधी आज वायनाड से करेंगे नामांकन
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश इस समय निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और ऐसे में हर वर्ग को ‘देश बनाने’ और ‘देश बिगाड़ने’ वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। हर वर्ग को ‘देश बनाने’ और ‘देश बिगाड़ने’ वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा।’’

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन का मतलब: युवाओं की पहली नौकरी पक्की, किसानों को एमएसपी की गारंटी, हर गरीब महिला लखपति, श्रमिक को न्यूनतम 400 रू प्रतिदिन, जातिगत गिनती और आर्थिक सर्वे और सुरक्षित संविधान एवं नागरिक के अधिकार है।’’


उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का मतलब बेरोज़गारी पक्की, किसानों पर कर्ज़ का बोझ, असुरक्षित और अधिकार विहीन महिलाएं, मजबूर और बेबस मज़दूर, वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण, तानाशाही और दिखावे का लोकतंत्र है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia