BJP ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का खाका तैयार किया, अपने पापों को छुपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रही पार्टी: ममता

बीरभूम जिले के साईंथिया में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी झूठ फैलाकर चुनाव जीतने का खाका तैयार कर रही है। क्या आप दंगों की साजिश रचने वाले प्रधानमंत्री को वोट करेंगे?”

अपने पापों को छुपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रही पार्टी: ममता
अपने पापों को छुपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रही पार्टी: ममता
user

पीटीआई (भाषा)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का खाका तैयार कर रही है।

बीरभूम संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार शताब्दी रॉय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसके पास राष्ट्रीय स्तर के दो शीर्ष नेता हैं, जो "पूरे देश को लूट रहे हैं, लेकिन अपने पापों को छुपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रहे हैं।"

बीरभूम जिले के साईंथिया में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी झूठ फैलाकर चुनाव जीतने का खाका तैयार कर रही है। क्या आप दंगों की साजिश रचने वाले प्रधानमंत्री को वोट करेंगे?”


बीजेपी पर संदेशखालि को लेकर झूठा विमर्श गढ़ने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, “आपने (बीजेपी ने) बंगाल की करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान किया है। आपने उन्हें आरोप लगाने के लिए पैसे दिए। आपको ऐसे कृत्य पर शर्म आनी चाहिए।”

बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रिंट और डिजिटल मीडिया में विज्ञापन देने पर करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लेकिन बंगाल के गरीब लोगों का पैसा उसने रोक लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia