तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ में जीएसटी की आलोचना से बौखलाई बीजेपी, दृश्य हटाने की मांग

मशहूर अभिनेता विजय की तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ में जीएसटी पर तंज कसा गया है। इस बात पर तमिलनाडु के बीजेपी नेताओं ने विवाद खड़ा कर दिया है। वे फिल्म से जीएसटी से संबंधित दृश्य को हटाने की मांग कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय की नई तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ में जीएसटी को लेकर तंज कसा गया है। अब इस बात को लेकर तमिलनाडु के बीजेपी नेताओं ने विवाद खड़ा कर दिया है और वे फिल्म से जीएसटी से संबंधित दृश्य को निकालने की बात कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने जीएसटी के बारे में कथित 'गलत' दृश्यों को हटाने की मांग करते हुए कहा, “सिनेमा के माध्यम से ना तो गलत सूचना प्रसारित की जानी चाहिए और ना ही अभिनेताओं को इस माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करना चाहिए।” तमिलनाडु के बीजेपी नेता एच राजा ने तो इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की और कहा कि इस फिल्म ने ‘जोसेफ’ विजय की 'मोदी विरोधी नफरत' उजागर हो गई है।

यह बात सही है कि विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय है, लेकिन एक अभिनेता के रूप में वे विजय नाम से ही लोकप्रिय हैं। फिर भी जानबूझकर उनके पूरे नाम का हवाला देकर एच राजा शायद यह संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि धार्मिक आग्रहों की वजह से विजय ने जीएसटी का मजाक उड़ाती इस फिल्म में काम किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि जीएसटी का जिक्र विजय के 'अर्थशास्त्र के ज्ञान की कमी' को दर्शाता है।

फिल्म 'कबाली' के निर्देशक पीए रंजीत 'मर्सेल' से जुड़े कलाकारों के समर्थन में आगे आए हैं और फिल्म के दृश्य को हटाने की बीजेपी की मांग पर सवाल उठाया है। इस मामले में अभिनेता कमल हासन ने कहा कि फिल्म 'मेर्सल' को सेंसरबोर्ड से पास किया गया है। ऐसे में इस पर किसी का भी सवाल उठाना ठीक नहीं है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि सिनेमा तमिल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और ‘मेर्सेल’ के मामले में हस्तक्षेप कर तमिल अस्मिता को छेड़ने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी ‘मेर्सल’ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा कानून आएगा, जिसके बाद सिर्फ बीजेपी सरकार की नीतियों की प्रशंसा करने वाली डॉक्मेंटरी बनाने की इजाजत होगी।

मेर्सल से जीएसटी वाला दृश्य हटाने की बीजेपी की धमकी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की जमकर खिंचाई की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Oct 2017, 2:22 PM