'हर कदम पर बहुजन इतिहास मिटाना चाहते हैं BJP-RSS', फुले फिल्म विवाद पर बोले राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुजन इतिहास मिटाना चाहते हैं, ताकि जातीय भेदभाव और अन्याय की असली सच्चाई सामने नहीं आ सके।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक फिल्म से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हर कदम पर दलित और बहुजन इतिहास को मिटाना चाहते हैं।

महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने महात्मा फुले की और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभायी है।

राहुल गांधी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीजेपी-आरएसएस के नेता एक तरफ फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं और दूसरी तरफ उनके जीवन पर बनी फिल्म को सेंसर कर रहे। महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और उसके ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुजन इतिहास मिटाना चाहते हैं, ताकि जातीय भेदभाव और अन्याय की असली सच्चाई सामने नहीं आ सके।


बता दें कि, ब्राह्मण संगठनों की आपत्ति के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फुले फिल्म के निर्माताओं से कई जातिसूचक शब्दों को हटाने के लिए कहा है, जिसके परिणामस्वरूप फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है।

 मालूम हो कि फुले ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जिसे ज्योतिबा फुले की जयंती पर शुक्रवार (11 अप्रैल) को रिलीज किया जाना था। पूरे देश में ज्योतिबा फुले का जन्मदिन फुले जयंती के रूप में मनाया जाता है।

सीबीएफसी ने ‘महार’, ‘मांग’, ‘पेशवाई’ और ‘मनु की जाति व्यवस्था’ जैसे शब्दों को फिल्म से हटाने का निर्देश दिया है। सेंसर बोर्ड ने इन शब्दों को ‘संवेदनशील’ कहा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia