'विपक्ष के खिलाफ PM मोदी के बयानों को याद करने लगें तो BJP के पास छिपने की जगह नहीं बचेगी', कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष का मजाक उड़ाया और शंघाई, कैलिफोर्निया, टोरंटो, सियोल और अबू धाबी जैसी जगहों पर भारत की घरेलू राजनीति का उल्लेख किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, राहुल गांधी ने तो लोकतंत्र को मजबूत करने की ही बात की है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा, विदेशी जमीन की दुहाई देने वाले जरा यह बतायेंगे पीएम मोदी का चीन में कहना पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किए जो हम हिंदुस्तान में पैदा हुए देश का सिर कैसे उठाता है?

उन्होंने कहा कहा कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज में कहा था कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अमेरिका और चीन के दो अलग-अलग दृष्टिकोण और वैश्विक बातचीत के लिए अनिवार्य के विषयों पर भी केंद्रित थी। जब वे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे शैक्षणिक संस्थान में अमेरिका और चीन के बीच के द्वंद में भारत की भूमिका और लोकतंत्र पर चर्चा करते हैं... ​तो वे भारत का मान बढ़ाते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी जी ने कैम्‍ब्र‍िज में कहा- दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को उत्पादन बढ़ाना पड़ेगा ताकि लोगों को नौकरियां मिले, उनकी आय बढ़े। यह जरूरी है क्योंकि आर्थिक असमानता बढ़ गई है, सिर्फ 1% लोगों के पास 40% संसाधन है। इस बात से क्या आपत्ति हो सकती है?

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब पुलवामा में सैनिकों की शहादत हुई थी, हमने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वहीं अमित शाह चुनावी रैली कर रहे थे और देश के चुने हुए प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट पार्क में Man vs Wild के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग कर रहे थे।


इसके साथ ही भारत को बदनाम करने के बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष का मजाक उड़ाया और शंघाई, कैलिफोर्निया, टोरंटो, सियोल और अबू धाबी जैसी जगहों पर भारत की घरेलू राजनीति का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, यदि हम विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री के उन बयानों को याद करने लगें तो बीजेपी के पास छिपने की जगह नहीं बचेगी। अगर वे राहुल गांधी के घंटे भर के भाषण को सुनेंगे, तो वे समझेंगे कि उन्होंने लोकतंत्र की बात की थी। जब वह कह रहे हैं कि भारत लोकतंत्र के विश्व मंच पर एक संपत्ति है, तो वह आपके और हमारे लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। वह भारत को अमेरिका और चीन की दो महाशक्तियों के बीच एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरने की बात कर रहे हैं।


राहुल गांधी ने ब्रिटेन में अपने एक सप्ताह के दौरे पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी और भारत-चीन संबंधों पर एक सत्र के दौरान संबोधित किया था। जिसको लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी की तरफ से लगातार विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसका जवाब आज कांग्रेस ने जोरदार तरीके से दिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia