2024 में BJP का सफाया तय! मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान- सभी विपक्षी पार्टियां एक होंगी और मिलकर का लड़ेंगे चुनाव

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के लोग एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 के चुनाव में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसके लिए पहला कदम उठाया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के लोग एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 के चुनाव में लड़ेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के लोग एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 के चुनाव में लड़ेंगे।
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के साथ बैठक से पहले पटना में दावा करते हुए कहा कि सारी विपक्षी पार्टियो के लोग एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 का आम चुनाव लड़ेंगे। विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे खरगे शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में हजारों किलोमीटर पैदल चलकर यह दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी के लोग भारत जोड़ो में कितने जोश के साथ आ सकते हैं और देश को जोड़ने में कितने लोग हमारे साथ मिल सकते हैं।


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के लोग एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 के चुनाव में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसके लिए पहला कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो उसूल हैं और हमारी पार्टी की जो आईडियोलॉजी है उसको बिहार कभी नहीं छोड़ सकता और बिहार अगर हम जीत गए तो सारे हिन्दुस्तान में हम जीत जाएंगे।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मिलजुल कर काम करिए, चाहे कुछ छोटे-मोटे आपके मतभेद भी हों, देश के लिए, संविधान बचाने के लिए, डेमोक्रसी बचाने के लिए उन मतभेद को निकाल दीजिए। उन्होंने कहा कि ये आपका काम है और आपके हकों को बचाने के लिए आपको लड़ना होगा, सबको एक करना होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia