निजी टीकाकरण केंद्रों पर दस अप्रैल से दी जाएगी कोविड की बूस्टर डोज, जानें कितनी होगी कीमत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार (10 अप्रैल) से 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को कोविड की बूस्टर डोज दी जाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार (10 अप्रैल) से 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को कोविड की बूस्टर डोज दी जाएगी। वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी डोज लेने के बाद नौ महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज प्राप्त कर सकते हैं।

कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड के एक बूस्टर डोज की खुले बाजार में कीमत 600 रुपए होगी। इसके अतिरिक्त टैक्स भी शामिल रहेगा।


देश में सभी 15 से अधिक आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि 15 वर्ष से अधिक 83 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज प्राप्त की हैं।

हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं। साथ ही, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 45 प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज दी जा चुकी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia