पाकिस्तान के कब्जे से BSF का जवान रिहा, सर्च ऑपरेशन के दौरान चला गया था सीमा पार

सुबह करीब साढ़े छह बजे बीएसएफ के 8 जवानों की एक टीम को फेंसिंग के दूसरी तरफ पेट्रोलिंग के लिए भेजा गया था। सूत्रों का कहना है कि एक कांस्टेबल अनजाने में घने कोहरे के कारण पाकिस्तान की सीमा में चला गया और बाद में पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के अबोहर सेक्टर में गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने रिहा कर दिया है। दरअसल सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान घने कोहरे की वजह से गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था।बीएसएफ ने जवान की रिहाई की पुष्टि कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े छह बजे बीएसएफ के 8 जवानों की एक टीम को फेंसिंग के दूसरी तरफ पेट्रोलिंग के लिए भेजा गया था। सूत्रों का कहना है कि एक कांस्टेबल अनजाने में घने कोहरे के कारण पाकिस्तान की सीमा में चला गया और बाद में पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।


पेट्रोलिंग टीम जब वापस लौटी तो टीम में एक हवलदार नहीं मिला। फौरन इस घटना की जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग के बाद समझौता हुआ। जिसमें बीएसएफ जवान को दोपहर करीब 1.50 बजे छोड़ दिया गया। इस जवान की हाल ही में अबोहर बॉर्डर पर तैनाती हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia