तमिलनाडु: अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने, 4 कोरोना मरीजों को दे दी छुट्टी, अब तलाश में जुटी पुलिस

अस्पताल प्रशासन ने चार कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी थी। इस गलती का एहसास होने पर अस्पताल के अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और फिर जिले में रहने वाले एक ही परिवार से जुड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ किया, एक की तलाश जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु के एक अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक लापरवाही का ये मामला विल्लुपुरम जिले के एक अस्पताल का है। जहां गलती से कोविड-19 के मरीज को छुट्टी दे दी गई। अब पुलिस उस शख्स की तलाश में है। जानकारी के मुताबित अस्पताल ने मंगलवार को एक क्लेरिकल गलती के कारण चार कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों को छुट्टी दे दी थी। इस गलती का एहसास होने पर अस्पताल के अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और फिर जिले में रहने वाले एक ही परिवार से जुड़े तीन व्यक्तियों को वहां से तुरंत हटाया गया। बचे हुए जिस एक व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है, वह दिल्ली का एक प्रवासी मजदूर है। विल्लुपुरम जिले में अभी 20 कोविड -19 रोगी हैं।

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद के यह इलाके होंगे सील, बाकी जगहों पर जारी रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन

विल्लुपुरम पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने बताया कि शाम को 26 रोगियों के परीक्षण के परिणाम आए थे, जिनमें से चार सकारात्मक थे। बाद में गलती से इन चार रोगियों को नकारात्मक प्रमाण पत्र दिया गया। जयकुमार ने कहा कि पुलिस ने अस्पताल छोड़ने के बाद तीन मरीजों को ट्रैक और सुरक्षित करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि चौथा मरीज दिल्ली से नहीं आया है। अधीक्षक ने कहा कि चौथे मरीज को ट्रैक करने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है। राज्य में 48 नये मामलों में 42 एक ही स्रोत (व्यक्ति) के संपर्क में आए थे और उनमें एक मलेशियाई नागरिक भी है।



तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 738 तक पहुंच गई। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामने आए 48 मामलों में 42 वे लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर आए थे। राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार को वेल्लोर में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जो राज्य में इस बीमारी से आठवीं मौत है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आया था।

इसे भी पढ़ें- पंजाब पुलिस का दिलचस्प संदेश: ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है, नीचे न आना पुलिस बंदोबस्त है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia