सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में फिजिकल एजुकेशन का पेपर अब 9 के बजाय 13 अप्रैल को

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर नया डेटशीट जारी की है। बोर्ड के मुताबिक, अब फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा 9 अप्रैल की बजाय 13 अप्रैल को होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की तरीखों में अहम बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा जारी नई डेटशीट के मुताबिक, फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा अब 13 अप्रैल, 2018 को होगी। पहले इस विषय की परीक्षा 9 अप्रैल, 2018 को होनी थी। बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों की वजह से 12वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। फिजिकल एजुकेशन के अलावा दूसरे विषयों के परीक्षा की तारीख पहले जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ही होगी। बोर्ड ने नई डेटशीट सभी स्कूलों को भेज दी है। छात्र चाहें तो वे अपने स्कूल से नई डेटशीट ले सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
सीबीएसई की ओर से जारी नई डेटशीट

बोर्ड की ओर से जारी की गई पहली डेटशीट को लेकर छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रों की शिकात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा होली के ठीक बाद से शुरू होने जा रही है। पहली परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 12 अप्रैल को खत्म होगी। बोर्ड के मुताबिक, इस बार बोर्ड की परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */