सीबीएसई पेपर लीक: 25 अप्रैल को होगी 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा, 10वीं की परीक्षा पर अभी फैसला नहीं 

सीबीएसई पेपर लीक मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केरल में कोच्चि के रहने वाले एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर यह मांग की है कि दोबारा परीक्षा कराने के फैसले को रद्द किया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 अप्रैल को अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा होगी। हालांकि, 10वीं के गणित की परीक्षा को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

अनिल स्वरूप ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है और अगले 15 दिनों में यह फैसला लिया जाएगा कि 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा परीक्षा करानी पड़ी तो सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में होगी और परीक्षा को जुलाई के महीने में कराया जाएगा।

स्वरूप ने कहा कि 10वीं की गणित की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला दिल्ली और हरियाणा तक ही सीमित था, यही वजह है कि इन्हीं जगहों पर ही सिर्फ परीक्षा कराई जाएगी।

एक तरह से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह स्वीकार कर लिया कि सीबीएसई के पेपर लीक हुए थे।

सीबीएसई पेपर लीक से जुड़ी सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, 27 मार्च को ही दिल्ली पुलिस को यह बात पता चल गई थी कि सीबीएसई का पेपर लीक हुआ है। बताया जा रहा है कि 27 मार्च की रात को एक छात्र ने दिल्ली पुलिस को फोन कर यह बताया था कि उसके पास एक सीबीएसई का प्रश्न-पत्र हाथ लगा है जो कल परीक्षा में आने वाला है। छात्र का कहना है कि पुलिस में उसकी बात सुनी भी गई थी। छात्र के दावे के बाद 28 मार्च को सीबीएसई ने यह ऐलान किया था कि 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया गया है।

वहीं सीबीएसई पेपर लीक मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केरल में कोच्चि के रहने वाले एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। छात्र ने याचिका में यह मांग की है कि सीबीएसई के दोबारा परीक्षा कराने के फैसले को रद्द किया जाए।

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर केंद्र सरकार कई गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षा माफिया ने कब्जा कर लिया है।

सिब्बल ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने कहा कि देश में लगातार अलग-अलग डाटा लीक हो रहे हैं और पीएम मोदी मौन हैं। सिब्बल ने कहा कि पहले एसएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कर नौकरी की उम्मीद में मेहनत करने वाले युवाओं के साथ नाइंसाफी हुई और अब सीबीएसई की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गए हैं, जिससे लाखों छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Mar 2018, 8:03 PM