सीबीएसई परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 12वीं के 15 और 10वीं के 21 फरवरी से होंगे पेपर, यहां देखें पूरी डेट शीट

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। बोर्ड ने अगले साल होने वाली इन परीक्षाओं के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होकर 3 अप्रैल तक और दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरु होकर 29 मार्च तक होंगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की परीक्षाएं शुरु होने में करीब ढाई महीने का वक्त रह गया है। सीबीएसई ने 2019 के लिए परीक्षा कार्यक्रम का रविवार को ऐलान कर दिया। कार्यक्रम के मुताबिक इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरु होंगी और आखिरी पेपर 29 मार्च को होगा। इसी तरह 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होंगी और 3 अप्रैल को आखिर पेपर के साथ खत्म होंगी।

सीबीएसई ने इस बार परीक्षा के प्रवेश पत्र में हर पेपर के लिए दिए जाने वाले समय का विवरण देने का ऐलान किया है। कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा के शुरु होने का समय यूं तो 10.30 बजे हैं, लेकिन छात्रों को 10 बजे तक परीक्षा कक्ष में बैठना होगा। इसके बाद 10 बजे छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं यानी आंसर शीट्स दी जाएंगी और अगले 15 मिनट में यानी 10.15 बजे तक छात्रों को उत्तर पुस्तिका में अपना नाम, रोल नंबर आदि भरना होगा। 10.15 बजे परीक्षा कक्ष में मौजूद सहायक केंद्राधीक्षक आदि छात्रों की उत्तर पुस्तिका में नाम आदि की जांच करेंगे और उस पर हस्ताक्षर करेंगे।

इसके बाद 10.15 बजे छात्रों को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे और उन्हें पढ़ने और उत्तर लिखने की रणनीति तय करने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके बाद 10.30 से छात्र उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखना शुरु करेंगे। अधिकतर पेपर के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है, यानी दोपहर 01.30 बजे छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं ले ली जाएंगी

पूरा परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए इन लिंक को क्लिक करें:

12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

10वीं का परीक्षा कार्यक्रम

10वीं बोर्ड की गणित विषय की परीक्षा 7 मार्च (गुरुवार), विज्ञान की 13 मार्च (बुधवार), हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी की 19 मार्च (मंगलवार), अंग्रेजी कॉमन और अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिटरेचर की 23 मार्च (शनिवार) और सोशल सायंस की 29 मार्च (शुक्रवार) को आयोजित होगी।

12वीं बोर्ड (विज्ञान) की अंग्रेजी इलेक्टिव एन, अंग्रेजी इलेक्टिव सी और अंग्रेजी कोर की परीक्षा शनिवार 2 मार्च, फिजिक्स की परीक्षा मंगलवार 5 मार्च, कमेस्ट्री की परीक्षा मंगलवार 12 मार्च, बायोलॉजी की परीक्षा शुक्रवार 15 मार्च और मैथ की परीक्षा साेमवार 18 मार्च को आयोजित होगी।

12वीं बोर्ड (कॉमर्स) की कॉस्ट अकाउंटिंग तथा फाइनांशियल अकाउंटिंग की परीक्षा शनिवार 16 फरवरी, अंग्रेजी इलेक्टिव एन, अंग्रेजी इलेक्टिव सी और अंग्रेजी कोर की परीक्षा शनिवार 2 मार्च, बिजनेश स्टडी की परीक्षा गुरुवार 14 मार्च, मैथ की परीक्षा सोमवार 18 मार्च, इकोनॉमिक्स की परीक्षा बुधवार 27 मार्च और इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस तथा कंप्यूटर साइंस की गुरुवार 28 मार्च को होगी।

12वीं बोर्ड (आर्ट्स) की फैशन स्टडीज विषय की परीक्षा बुधवार 20 फरवरी, भूगोल विषय की गुरुवार 7 मार्च, समाज शास्त्र (सोशियोलॉजी) की सोमवार 11 मार्च, राजनीतिक विज्ञान (पॉलिटिकल सायंस) की मंगलवार 19 मार्च, इतिहास (हिस्ट्री) की सोमवार 25 मार्च, अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की बुधवार 27 मार्च, मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) की शुक्रवार 29 मार्च, गृह विज्ञान (होम सायंस) सोमवार 1 अप्रैल और दर्शनशास्त्र (फिलॉस्पी) की मंगलवार 2 अप्रैल को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia