‘चाचा चौधरी और मोदी’ बताएंगे बच्चों को सरकारी योजनाओं के बारे में, सरकारी स्कूलों में पहुंची कॉमिक्स

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब शिक्षा को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में जो किताबें आई हैं, उनमें एक किताब चाचा चौधरी और मोदी भी है। इस किताब में सरकारी योजनाओं का बखान किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब चाचा चौधरी से पीएम मोदी की तारीफ करवाएगी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाएगी। इसके लिए केंद्र ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जो किताबें सरकारी स्कूलों में भेजी हैं उनमें एक ‘चाचा चौधरी और मोदी’ नाम की किताब भी शामिल की है। इन किताबों की पहली खेप महाराष्ट्र में पुणे के स्कूलों में पहुंची है।

सर्व शिक्षा अभियान के जिला परिषद के स्कूलों को मिली नई किताब 'चाचा चौधरी और मोदी' में चाचा चौधरी, मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। इस किताब के कवर पर नरेंद्र मोदी, चाचा चौधरी और साबू की तस्वीर है। स्कूल की लाइब्रेरी में बच्चों को यह किताब मुफ्त में पढ़ने को मिलेगी। और, अगर कोई बच्चा इसे खरीदना चाहे तो उसे इसके लिए 35 रुपए चुकाने होंगे। किताब में चाचा चौधरी और नरेंद्र मोदी के बीच संवाद हैं, जिनमें चाचा चौधरी मोदी सरकार की नीतियों पर अपने विचार रखते हैं।

एनसीपी ने बीजेपी के इस कदम को शिक्षा को राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश कहा है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से शिक्षा के क्षेत्र को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मोदी सरकार चाचा चौधरी के नाम का इस्तेमाल कर चुकी है। आवास और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' को बच्चों तक पहुंचाने के लिए चाचा चौधरी का इस्तेमाल किया गया था। "स्वच्छ भारत: द क्लीन रिवोल्यूशन" नाम से आई पुस्तक में चाचा चौधरी और साबू के अलावा बिल्लू और पिंकी भी बच्चों में साफ-सफाई का संदेश देते नजर आए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia