दिल्ली हवाई अड्डे पर बवाल, पायलट ने एक यात्री को 7 साल की बेटी के सामने पीटा
एयरलाइन ने कहा, ‘‘हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। संबंधित कर्मचारी को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने कथित तौर पर एक यात्री पर हमला किया। एयरलाइन ने जांच लंबित रहने तक आरोपी पायलट को निलंबित कर दिया है। घटना के समय पायलट ड्यूटी पर नहीं था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यात्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने साथ हुई घटना को साझा किया, जिसमें झगड़े के बाद उसके चेहरे पर खून दिख रहा था। उसने पायलट की भी एक तस्वीर साझा की।
पीड़ित यात्री के आरोप
पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “एअर इंडिया एक्सप्रेस आज आपके एक पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने दिल्ली एयरपोर्ट के टी 1 पर मुझ पर शारीरिक हमला किया। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा जांच के लिए स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चेक (पीआरएम चेक) का उपयोग करने के लिए कहा गया था, क्योंकि हमारे साथ एक चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था।”
उन्होंने आगे कहा, “स्टाफ के लोग मेरे आगे लाइन तोड़कर आगे बढ़ रहे थे। जब मैंने उन्हें टोका, तो कैप्टन वीरेंद्र, जो खुद भी ऐसा ही कर रहे थे, ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अनपढ़ हूं और स्टाफ के लिए निर्धारित एंट्री गेट के साइन नहीं पढ़ सकता। बात हाथापाई तक पहुंच गई। संयम न बरत पाने के कारण, एआईएक्स पायलट ने मुझ पर शारीरिक हमला कर दिया, जिससे मैं लहूलुहान हो गया। उनकी कमीज पर लगा खून भी मेरा ही है।”
दीवान ने कहा कि उनकी सात वर्षीय बेटी ने मारपीट की घटना देखी और वह अभी भी सदमे में है और डरी हुई है। दीवान ने कहा कि उनकी छुट्टियां भी बर्बाद हो गईं क्योंकि उन्हें पहले मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि विमानन कर्मचारियों का ऐसा व्यवहार कैसे स्वीकार्य हो सकता है और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक से न संभालने के लिए एयरपोर्ट के मैनेजमेंट की आलोचना की।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में दिल्ली पुलिस का भी बयान आया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह मामला पुलिस को इस सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पता चला है। जब भी पीड़ित की तरफ से इस बारे में कोई लिखित शिकायत मिलेगी, तो सही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
एयरलाइन ने क्या कहा?
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई घटना से अवगत है, जिसमें उसका एक कर्मचारी, जो किसी अन्य एयरलाइन में यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था, दूसरे यात्री के साथ झगड़े में शामिल था।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। संबंधित कर्मचारी को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia