त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में बजा चुनावी बिगुल, 18 और 27 फरवरी को होंगे चुनाव, 3 मार्च को आएंगे नतीजे

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। त्रिपुरा में 18 फरवरी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान 3 मार्च को होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग ने तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में चुनाव होगा। वहीं दूसरे चरण में मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्यों के नतीजे एक साथ 3 मार्च को आएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही तीनों राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। अब से सभी राजनीतिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने कहा कि उम्मीदवार ईवीएम की जांच भी कर सकते हैं।

इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। तीनों राज्यों का विधानसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है, इस सरकार को बीजेपी का समर्थन है। वहीं मेघालय में कांग्रेस की सरकार है, जबकि त्रिपुरा में माकपा की अगुवाई वाला वाममोर्चा 1993 से सत्ता में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jan 2018, 1:14 PM