पंजाब में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन/कर्फ्यू, कल से रोजाना इतने घंटे तक मिलेगी छूट

पंजाब में लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है यानी राज्य में अब 17 मई तक कर्फ़्यू जारी रहेगा। लेकिन गुरुवार से संक्रमण से कम प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 4 घंटे के लिए दुकानें ख़ुली रहेंगी ।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

भारत में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से भी लगातार कोशिश की जा रही है कि इस वायरस को ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोका जाए। राज्य सरकार भी अपने स्तर में हर संभव कोशिश में लगी है। देशभर में फिलहाल 3 मई के लिए लॉकडाउन है। माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जा सकता है। राज्यों में कैसी स्थिति है इस बात की जानकारी पहले ही 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री को दे दी गई है। अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच CM केजरीवाल ने दी अच्छी खबर! बताया- 529 में से सिर्फ 3 मीडिया कर्मी हैं पॉजिटिव

पंजाब में 14 दिन और जारी रहेगा कर्फ्यू/लॉकडाउन

उधर, पंजाब सरकार ने किसी भी तरह का रिस्क ना लेने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य में लागू कर्फ्यू और लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, हालांकि इस बीच लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकाडाउन में पंजाब के नागरिकों को प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक छूट दिया जा रहा है, इस दैरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें खुली होंगी।


क्या कहा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ?

इसके अलावा हमने राज्य में कर्फ्यू को दो और हफ्तों तक बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीडियो संदेश में आगे कहा कि दो सप्ताह बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और महामारी के नियंत्रण में रहने की सूरत में और ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कर्फ़्यू में ढील देने का फ़ैसला उन लोगों की मुश्किलों को ध्यान में रखकर लिया गया है जो पिछले 38 दिनों से सख़्त पाबंदी के बीच गुज़र कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ज्यादातर विधायकों ने सुझाव दिया है कि अगर लॉकडाउन या क‌र्फ्यू आगे बढ़ाया जाता है तो हर घर में राशन पहुंचाने का इंतजाम होना चाहिए। राशन के पैकेट देने में नीले कार्डधारक या अन्य कोई कैटेगरी की बजाय डोर-टू-डोर वितरण का सिस्टम बनेगा तो सभी को राहत मिलेगी।

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति ?

आपको बता दें, पंजाब में देशव्यापी लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी लागू है, वहीं नियमों को न मामने वालों के खिलाफ भी शख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए ऐसी संभावनाएं भी जातई जा रही हैं कि सरकार लॉकडाउन को भी बढ़ा सकती है। फिलहाल पंजाब में कोरोना के 322 लोगों की पुष्टि हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31,332 हो गई है। अब तक 1007 मौतें हुई हैं। इस समय 22629 एक्टिव केस हैं यानि इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 7696 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- सांसें रोककर बैठे हैं 12 करोड़ से ज्यादा लोग, अप्रैल की सैलरी मिलेगी भी या नहीं: चिदंबरम

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia