सीजेआई की ‘उन’ चार जजों से मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर सभी मुद्दों पर हुई  बात

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पिछले शुक्रवार प्रेस कांफ्रेंस करने वाले चारों जजों से मुलाकात की है। 15 मिनट की इस मुलाकात में सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई

फोटो सौजन्य : livelaw.in
फोटो सौजन्य : livelaw.in
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्य न्यायाधीश से अपने मतभेदों को उजागर करने के चार दिन बाद मंगलवार को देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने चारों जजों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 मिनट चली इस मुलाकात के दौरान चीफ जस्टिस ने चारों जजों की शिकायतों को गौर से सुना। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि यह बातचीत बुधवार को भी जारी रहेगी।

पिछले शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह पहला मौका था जब चीफ जस्टिस ने इन चारों जजों से बातचीत की।

इससे पहले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का मामला अभी सुलझा नहीं है। उन्होंने कहा था कि, “हां, मुझे लगता है कि मामला अभी नहीं सुलझा है। उम्मीद है कि 2-3 दिन में सब सुलझ जाएगा।”

हालांकि सोमवार को वेणुगोपाल ने बयान दिया था कि, “मुझे लगता है कि सबकुछ सुलझ चुका है। बात अब काबू में है।” उनसे जब पूछा गया था कि क्या उन्होंने किसी जज से मुलाकात की है, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Jan 2018, 2:25 PM