मध्य प्रदेशः शिवराज सिंह की सभा के बाद राघौगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में टकराव, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के राघौगढ़ में सीएम शिवराज सिंह की सभा के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ, जिसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है। 12 जनवरी को इलाके में सीएम शिवराज सिंह की सभा के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प की वजह से इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। एहतियात के तौर पर प्रशासन को वहां कुछ देर के लिए कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था।

राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है। यहां अगले सप्ताह नगर पालिका चुनाव होना है। 12 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए इलाके में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह के रोड शो और जनसभा के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से हुए पथराव में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इसके बाद भी मामला शांत नहीं होने पर पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और स्थानीय विधायक जयवर्धन सिंह सामने आए और उन्होंने थाने का घेराव किया। इस दौरान बीजेपी विधायक ममता मीणा भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल इलाके में हालात काबू में हैं। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia