CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल में आधार कार्ड निष्क्रियता पर जताई चिंता, बोलीं- लोकसभा चुनाव से पहले...

मुख्यमंत्री ममता ने दावा किया कि नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्यालय बिना किसी क्षेत्रीय जांच या राज्य को विश्वास में लिये संबंधित व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों को सीधे ‘‘निष्क्रियता पत्र'' जारी कर रहा है।

ममता बनर्जी ने कि हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे।
ममता बनर्जी ने कि हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे।
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कई जिलों में लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय होने के गंभीर आरोप लगाने के एक दिन बाद उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ममता ने पीएम मोदी से राज्य में आधार कार्ड के अचानक डीएक्टिवेट होने की वजह पूछी है। ममता ने कहा कि इस कदम से बंगाल में लोगों के बीच हाहाकार मच गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह आधार कार्ड के डीएक्टिवेट करने की कवायद नियमों के खिलाफ है और प्राकृतिक न्याय का घोर उल्लंघन है।

CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल में आधार कार्ड निष्क्रियता पर जताई चिंता, बोलीं- लोकसभा चुनाव से पहले...

ममता ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल में लोगों, विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदायों के आधार कार्ड को अंधाधुंध तरीके से निष्क्रिय करने की गंभीर प्रकृति की अचानक हुई घटना को आपके ध्यान में लाना चाहती हूं।''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना कारण बताए आधार कार्ड को अचानक निष्क्रिय किये जाने का कारण जानना चाहती हूं। क्या यह लाभार्थियों को लाभ से वंचित करना है या लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच घबराहट की स्थिति पैदा करना है?''

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्यालय बिना किसी क्षेत्रीय जांच या राज्य को विश्वास में लिये संबंधित व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों को सीधे ‘‘निष्क्रियता पत्र'' जारी कर रहा है।

टीएमसी प्रमुख ने आगे लिखा, ‘‘वर्तमान घटनाक्रम ने राज्य के निवासियों के बीच घबराहट और हंगामे की स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं।''

इससे पहले सोमवार को ममता ने आरोप लगाए थे कि मोदी सरकार राज्य के कई जिलों में लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर रही है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल सके। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनकी सरकार ऐसे लोगों को भी योजनाओं का लाभ देगी जिनके पास आधार कार्ड नहीं है।


टीएमसी प्रमुख ने रविवार को ऐलान किया कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा से पहले कई लोगों के आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड को अमान्य करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को मैं सावधान कर रही हूं, क्योंकि बीजेपी की केंद्र सरकार आधार को निष्क्रिय कर रही है। यह काम उन्होंने बंगाल के कई जिलों में कर दिया है। वे ऐसा लोकसभा चुनाव की वजह से कर रहे हैं, ताकि चुनाव से पहले बहुत से लोगों को सरकारी लाभों से वंचित कर दिया जाए।


ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार चाहती है कि आधार कार्ड को निष्क्रिय कर आप लोगों को लक्ष्मी योजना के लाभ से दूर कर दें। हमने भी यह ठान रखा है कि हम योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। आपके पास आधार नहीं होगा फिर भी आपको लाभ मिलता रहेगा। हम एक भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia