मध्य प्रदेश निवासी जाने-माने कवि राजेश जोशी ने कहा, वोट बैंक के लिए सीएम शिवराज चौहान ने किया राज्य में ‘पद्मावती’ को प्रतिबंधित

जाने-माने कवि राजेश जोशी ने कहा कि पद्मावती मलिक मुहम्मद जायसी लिखित काव्य ‘पद्मावत’ का काल्पनिक चरित्र है। पद्मावती को अलग-अलग लोगों ने प्रशंसा कर काल्पनिक इतिहास बनाने की कोशिश की है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

IANS

साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त जाने-माने कवि राजेश जोशी ने 'पद्मावती' फिल्म की रिलीज से पहले ही मध्यप्रदेश में उसे प्रतिबंधित किए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया है।”

राजेश जोशी ने कहा, "पद्मावती ऐतिहासिक चरित्र नहीं, बल्कि मलिक मुहम्मद जायसी के लिखे 'पद्मावत' द्वारा पैदा किया गया काल्पनिक चरित्र है। कई बार मिथक भी सच जैसे लगने लगते हैं। इस मामले में भी ऐसा हो रहा है। जिन्हें इतिहास और साहित्य की समझ नहीं है, वे भी इसकी पैरवी कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इतिहास और मिथक में कई तरह की व्याख्या हो सकती है, जब रामायण ही 300 प्रकार से लिखी गई है तो 'पद्मावत' की भी कई तरह से व्याख्या हो सकती है। इसी तरह 'पद्मावत' की पात्र पद्मावती को अलग-अलग लोगों ने अपने तरह से प्रशंसा कर काल्पनिक इतिहास बनाने की कोशिश की। उसे अब सच बताया जाने लगा है, जबकि उसका इतिहास में कहीं जिक्र तक नहीं है। वृंदालाल वर्मा ने अपने उपन्यास में काल्पनिक किरदार झलकारी बाई का जिक्र किया था, जिसे दलितों ने अपना बना लिया, मूर्तियां गढ़ लीं और उन्होंने इतिहास लिख दिया। ऐसा ही कुछ पद्मावती के साथ हुआ है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'पद्मावती' को राष्ट्रमाता बताते हुए 20 नवंबर को ऐलान किया था कि पद्मावती के जीवन और शौर्यगाथा पर तथ्यों से छेड़छाड़ कर बनाई गई फिल्म का राज्य में प्रदर्शन नहीं होगा। भोपाल में रानी पद्मावती की शौर्यगाथा को प्रदर्शित करने वाला स्मारक स्थापित किया जाएगा।

राजेश जोशी ने मुख्यमंत्री चौहान के ऐलान पर सवाल उठाते हुए कहा, "संविधान ने अभिव्यक्ति का अधिकार दिया है। अब दिक्कत यह है कि सरकार ही उस अधिकार को छीनने में लग गई है। सरकार को तो फिल्म निर्माता की मदद करनी चाहिए थी। अगर यही होता रहा तो लोग फिल्म बनाने से डरने लगेंगे। फिल्म में अगर कुछ अश्लीलता है भी, तो उसे सामने लाया जाए और सेंसर बोर्ड उस पर रोक लगाए, न्यायालय उस पर फैसला करे। इस तरह सरकार का ऐलान किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है।"

उन्होंने कहा, "देश और राज्य की राजनीति का चरित्र हो गया है कि हर मामले में आगे बढ़कर अपनी सक्रियता दिखाना है। शिवराज होते कौन हैं फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाले? वे राजपूत हैं नहीं.. इतिहास या साहित्य के जानकार भी नहीं हैं। उन्हें तो हर मामले में वोट बैंक नजर आता है। पिछड़ों की बात आए तो वे पिछड़े बन जाते हैं.. अब राजपूतों के मामले में राजपूतों की पैरवी कर रहे हैं। वे सिर्फ वोट पाने के लिए यह सब कर रहे हैं।"

मुक्तिबोध पुरस्कार, माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार, श्रीकांत वर्मा स्मृति सम्मान, शिखर सम्मान सहित अनेक सम्मान और पुरस्कारों से नवाजे जा चुके राजेश जोशी कहते हैं, "इस देश में अरसे से कृत्रिम इतिहास गढ़ने का दौर चलता रहा है। समय आने पर वह मिथक टूटा है। आजादी से पहले राजे-रजवाड़ों की क्या भूमिका रही है, यह किसी से छिपा नहीं है? 16 हजार पटरानियों के जौहर की बात को बड़े जोरदार तरीके से प्रचारित किया गया, मगर उसका उल्लेख इतिहास में नहीं है। यह तो पूरी तरह काल्पनिक है।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फिल्म ‘पद्मावती’ प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर राजेश जोशी ने कहा, "पहले तो शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। वह संविधान से ऊपर नहीं हैं, वह राजनेता हैं राजनीति करें। वास्तव में उन्हें इस मामले को इतिहासकारों, विशेषज्ञों के सुपुर्द करने की बात करनी चाहिए, न कि प्रतिबंध की।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Nov 2017, 2:39 PM