सीएम योगी का उद्देश्य समाज में माहौल बिगाड़ना, तारिक अनवर का आरोप

तारिक अनवर ने कहा कि ये लोग ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। ये लोग महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

तारिक अनवर ने कहा कि सीएम योगी का उद्देश्य समाज में माहौल बिगाड़ना है
तारिक अनवर ने कहा कि सीएम योगी का उद्देश्य समाज में माहौल बिगाड़ना है
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन जैसे नेताओं का एक मात्र उद्देश्य माहौल बिगाड़ना है। 

उन्होंने कहा कि ये लोग ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। ये लोग महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह किसी भी क्षेत्र में फि‍ट नहीं बैठ पा रहे हैं। यह अर्थव्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पा रहे हैं। हमारा एक्सपोर्ट अब खत्म होने जा रहा है। जिन चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसके विपरीत लोगों को कुएं का मेढक बनाया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके।


उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में कहा कि वो एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, इसके अलावा वो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके साथ लाव-लश्कर का चलना लाजिमी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia