"सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है...", रुपए में गिरावट को लेकर राहुल गांधी का तंज

राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर से तंज कसा है। बता दें कि मंगलवार को एक डॉलर का भाव 78.83 पर पहुंच गया। इस गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड के निचले स्तर को छू गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर से तंज कसा है। बता दें कि मंगलवार को एक डॉलर का भाव 78.83 पर पहुंच गया। इस गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड के निचले स्तर को छू गया। राहुल ने रुपये में गिरावट को लेकर पीएम मोदी के एक पुराने बयान को उद्धत करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट करके लिखा, "सरकार और रुपये के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेजी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा? ये बात किसने कही थी?" देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को गिरफ्तार करने के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा। मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है।

अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र से लगातार सवाल करने वाले राहुल गांधी ने दो दिन पहले भी रुपए में गिरावट के बाद पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि संपूर्ण व्याकुलता विज्ञान में पीएम मोदी की महारत इन आपदाओं को छिपा नहीं सकती- जैसे डॉलर के सामने रुपये की रिकॉर्ड गिरावट, डीएचएफएल बैंकिंग फ्रॉड, देश में उच्च बेरोजगारी दर, 30 साल के उच्च थोक मूल्य सूचकांक, एलआईसी की वैल्यू में आई गिरावट। भारतीय जब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में पीएम अपनी अगली व्याकुलता की योजना बनाने में व्यस्त हैं।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी रुपये में गिरावट को लेकर यूपीए सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोलते रहे, लेकिन उनके पीएम बनने के बाद भी हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते चले गए। आलम यह है कि रुपये हर रोज गिरने का रिकॉर्ड बना रहा है। मंगलवार को भारतीय रुपया 46 पैसे टूटकर 78.83 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। इस गिरावट के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड के निचले स्तर को छू गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Jun 2022, 7:19 PM