1.93 लाख वोटों से कांग्रेस ने जीती गुरदासपुर लोकसभा सीट, बीजेपी की करारी हार

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर लोकसभा सीट 1,93,219 वोटों से जीत ली है। यह सीट बीजेपी सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई थी। यहां 11 अक्टूबर को वोट डाले गए थे।

गुरदासपुर उपचुनाव में जीत का जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता
गुरदासपुर उपचुनाव में जीत का जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस ने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। यह सीट बीजेपी सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई थी। मैदान में बीजेपी के स्वर्ण सलारिया और आप के सुरेश कुमार खजूरिया भी हैं। यहां 11 अक्टूबर को वोट डाले गए थे।

1.93 लाख वोटों से कांग्रेस ने जीती गुरदासपुर लोकसभा सीट, बीजेपी की करारी हार

इस उपचुनाव में करीब 15.22 लाख वोटरों में से 56% लोगों ने मतदान किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर में 70% वोटिंग हुई थी। अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये लोकसभा सीट खाली हुई थी। गुरदासपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला हैं। 6 विधानसभा सीटों की काउंटिंग के लिए गुरदासपुर के सुखजींद्र कॉलेज, बाकी की 3 सीटों के लिए पठानकोट में सेंटर बनाया गया है। चुनाव आयोग मतगणना के दौरान गुरदासपुर में शराब की बिक्री और सप्लाई पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Oct 2017, 11:45 AM