जज लोया केस में जांच को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, पूछा, किसे बचाया जा रहा इस मामले में?

कांग्रेस ने जज लोया की मौत के मामले में जांच को लेकर पूछा कि लोया की बहन के बयान पर न्यायपालिका ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? जब 100 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई, तब एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई?

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई करने वाले सीबीआई जज बीएच लोया की मौत को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा कि जज लोया की बहन के बयान पर न्यायपालिका ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि जज लोया मामले में जब 100 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की बात सामने आई थी, तब एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई? कपिल सिब्बल ने पूछा, “आखिर इस मामले की जांच क्यों नहीं की गई। इस मामले में किसका बचाव किया जा रहा है?”

कांग्रेस नेता कहा कि जिस वक्त जज लोया सीबीआई के जज थे उस वक्त वे बिना किसी सुरक्षा के नागपुर गए थे। सिब्बल ने कहा, कि रवि भवन गेस्ट हाउस के रजिस्टर में सिर्फ श्रीकांत कुलकर्णी का नाम था, लेकिन जज बृजमोहन लोया और श्रीराम मधुसूदन मोडक का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। उन्होंने पूछा, “अगर लोया और मोडक के रवि भवन गेस्ट हाउस में ठहरने का कोई साक्ष्य नहीं है, तो ऐस में वे कहां रुके थे।”

कपिल सिब्बल ने गेस्ट हाउस के रजिस्टर में की गई एंट्री को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस का रजिस्टर 2014 का है, लेकिन इसमें एंट्री साल 2017 में की गई। कपिल सिब्बल ने यह दावा किया कि उनके पास इस तरह का रिकॉर्ड भी है। सिब्बल ने पूरे मामले की जांच स्वतंत्र एसआईटी से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम देश के कोने-कोने में जाएंगे और इसे लेकर आवाज उठाएंगे। सिब्बल ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और यही बात सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ न्यायाधीश भी कह रहे हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जज लोया मामले की जांच पर सवाल उठाए थे।

प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल केअलावा सलमान खुर्शीद, सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Jan 2018, 6:10 PM