डोकलाम के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल, क्या यह सब समझौते का उल्लंघन नहीं

डोकलाम में चीन का दखल और हरियाणा में बलात्कार की घटनाओं समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से 7 सवाल पूछे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध और डोकलाम में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से 7 सवाल पूछे। सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोकलाम को लेकर जो तस्वीरें सैटेलाइट से सामने आई हैं, क्या इस बात की जानकारी केंद्र सरकार को है। उन्होंने कहा कि क्या इस रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी इस बात को मानेंगे कि एक बार फिर डोकलाम में नया खतरा उत्पन्न हो गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि डोकलाम में चीन ने जो मौजूदा स्थिति पैदा की है, क्या वह 28 अगस्त, 2017 की विदेश मंत्रालय के भारत-चीन समझौते के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 1.3 किमीटर अंदर तक रोड बना लिया है, क्या यह बात सही है? सुरजे वाला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस आधिकारिक बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि डोकलाम मुद्दे को बातचीत से हल कर लिया जाएगा। सुरजेवाला ने मोदी सरकार से पूछा कि डोकलाम में नया घटनाक्रम क्या समझौते का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने सरकार से पूछा कि अपने दावों के मुताबिक मोदी सरकार ने अबतक घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्य की खट्टर सरकार को हाड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रदेश में सामने आ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा के फतेहाबाद में गैंग रेप की घटना सामने आई है। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार दिल्ली बैठकर हरियाणा चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्र के नेताओं के यहां फेरे लगाने से फुर्सत नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि सिर्फ कुछ अधिकारियों के तबादले से राज्य में बलात्कार की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि गैंगरेप के मामलों में हरियाणा सरकारी आकंड़ों में पहले नंबर पर है। उन्होंने यह भी कहा कि इन घटनाओं के लिए सिर्फ खट्टर सरकार ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार भी उतना ही जिम्मेदार है, क्योंकि अपराधी हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर का भी इस्तेमाल करते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia