बाबा केदारनाथ की तरफ पीठ करके झूठ बोलकर अहंकार दिखाया प्रधानमंत्री मोदी ने: कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के द्वार पर जाकर झूठ बोला है और संस्कृति और परंपरा का अपमान किया है। पार्टी नेता सुरजेवाला ने इस बारे में कई ट्वीट किए हैं।

बाबा केदारनाथ की तरफ पीठ करके झूठ बोलकर अहंकार दिखाया प्रधानमंत्री मोदी ने: कांग्रेस
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2013 की भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। लेकिन कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इस प्रधानमंत्री का झूठ करार दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के दावों की पोल खोली और कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा के मंदिर के सामने झूठ बोलकर परंपरा और संस्कृति का अपमान किया है।

सुरजेवाला ने कांग्रेस सरकार के दौर में हुए एक एक कार्य का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बाबा के मंदिर के सामने अहंकार का प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर अपना बयान भी इस बारे में शेयर किया।

सुरजेवाला ने मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि वे सिर्फ मौक परस्ती कर रहे हैं और इसे राजनीति के लिए भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भक्ति के दिखावे पर भी मोदी पर निशाना साधा

सुरजेवाला ने मोदी की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उन्होंने मंदिर की तरफ पीठ करके भाषण दिया। सुरजेवाला ने लिखा कि ये संस्कृति और परंपरा का अपमान है

उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि जब 2013 की आपदा आई थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार ने पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए 8000 करोड़ का पैकेज दिया था।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और वे लोगों को बताना भूल गए कि इस 8000 करोड़ के पैकेज में से 2200 करोड़ तो मई 2014 से पहले ही उत्तराखंड सरकार को दे दिए गए थे।

सुरजेवाला ने आगे लिखा कि मोदी जी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी मंदिर के इर्द-गिर्द 3 लेयर सुरक्षा दीवार बनाई ताकि भविष्य में बाढ़ को रोका जा सके।

दरअसल मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि, "तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और उत्तराखंड में विनाश के बाद मदद की पेशकश करने के लिए आया था। मैं पीड़ितों के लिए जो कुछ भी कर सकता था, वह करने के लिए यहां आया था। मैंने उस वक्त के मुख्यमंत्री (विजय बहुगुणा) और राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें गुजरात द्वारा केदारनाथ को दोबारा से संवारने की पेशकश की थी। मुलाकात के दौरान वे सहमत हो गए थे और मैंने बाहर आकर मीडिया में यह घोषणा कर दी।"

मोदी ने आरोप लगाया, "लेकिन, जैसे ही यह खबर टीवी पर दिखाई जाने लगी और दिल्ली पहुंची, तो वहां के लोग (यूपीए सरकार) घबरा गए और चंद ही घंटों बाद राज्य सरकार पर दबाव डालकर यह घोषणा कराई गई कि केदारनाथ का पुनर्विकास वहां की सरकार खुद करेगी।" लेकिन मोदी के इस दावे को सुरजेवाला ने खारिज कर दिया। उन्होंने लिखा है कि मोदीजी भूल गए की बाबा के दर्शन हेतु आने वाले 4000 यात्रियों के लिए पड़ाव का इंतज़ाम,सड़कों व पैदल रास्ते का पुनर्निर्माण कांग्रेस ने किया।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि, "हमारे द्वारा यहां किया जा रहा काम दिखाता है कि आदर्श तीर्थ क्षेत्र कैसा दिखना चाहिए, यह कैसे तीर्थ यात्रियों के मित्रवत होना चाहिए और पुजारियों के कल्याण को महत्व दिया जाना चाहिए।" इसके जवाब में सुरजेवाला ने लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने कितना काम किया है। उन्होंने लिखा कि मोदीजी यह भी भूल गए की कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ जी में मंदाकिनी व सरस्वती घाटों का पुनर्निर्माण तथा सभी मकानों का निर्माण भी कराया।

मोदी ने कहा था कि, "हम केदारनाथ में गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं जो आधुनिक होने के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों को भी सहेज कर रखेगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे की पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।" इसके जवाब में सुरजेवाला ने लिखा कि मोदीजी भूल गए की कांग्रेस ने केदारनाथजी मंदिर के पुजारियों के मकानों का निर्माण शुरू किया व घोड़े/खच्चर/ताँगावालों को आजीविका शुरू करवाई।

सुरजेवाला ने कहा है कि बाबा केदारनाथ के दरबार में जाकर झूठ बोला है मोदी ने। उन्होंने लिखा कि किसी ने सच कहा है, - ‘साँच को आँच नहीं’। मोदीजी, बाबा सब जानते हैं। ईश्वर की शरण में बड़बोली बातों व जुमलों से गुरेज़ करना चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Oct 2017, 6:08 PM
/* */