पीएम मोदी के 'मुसलमान' वाले बयान की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- PM के बयान पर आयोग तुरंत एक्शन ले

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि 'पीएम ने अपने बयान में मंगल सूत्र का जिक्र किया। पीएम ने भारतीय संविधान की अस्मिता पर आघात किया है। संविधान कहता है कि धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के मूल ढांचे का अभिन्न अंग है।'

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद बयानबाजी का दौर बढ़ गया है। सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। लेकिन इस बयानबाजी में मर्यादाएं भी तार-तार हो रही है। राजस्थान में अपनी एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने एक ऐसा बयान दिया जिसका राजनीतिक दलों के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकारों ने भी निंदा की है। पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में मुसलमानों को जिक्र कर जिस तरह से कांग्रेस पर हमला बोला उसकी आलोचना हो रही है। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के विरोध में चुनाव आयोग में की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और गुरदीप सिंह सप्पल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है।

पीएम मोदी के 'मुसलमान' वाले बयान की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- PM के बयान पर आयोग तुरंत एक्शन ले

वहीं चुनाव आयोग से शिकायत के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'हमने 17 शिकायतें की हैं, उनमें से केवल 5-6 पर विस्तार से चर्चा की है। सबसे महत्वपूर्ण पहली शिकायत है जो किसी भी प्रधानमंत्री की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों से संबंधित है। यह सरकार...दुर्भाग्य से, हमने जो बयान उद्धृत किया है वह गंभीर, हास्यास्पद रूप से आपत्तिजनक है...हम उनसे (पीएम मोदी) हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि वह इस बयान को वापस लें और स्पष्टीकरण दें। हमने चुनाव आयोग से यह बताने के लिए कहा है कि वह कहे कि यह कानून में स्थिति है, हम उसके सम्मान में वही करेंगे, जो हम दूसरों के साथ करते हैं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है, उन्होंने सांप्रदायिक और समुदाय के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है। ऐसा करने वाले व्यक्ति का पद कुछ भी हो, किसी भी अन्य मामले की तरह उचित कार्रवाई की जानी चाहिए और शीघ्र ही की जानी चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा, आयोग को चाहिए कि वो फौरन एक्शन ले। देश के पीएम का हम आदर करते हैं। पीएम के बयान पर आयोग तुरंत एक्शन ले। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दिया गया पीएम का बयान भद्दा है। बयान में एक समुदाय और धर्म का नाम लिया गया है। बयान में समुदाय या धर्म को घुसपैठियों के साथ जोड़ा गया है।'


कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि 'पीएम ने अपने बयान में मंगल सूत्र का जिक्र किया। पीएम ने भारतीय संविधान की अस्मिता पर आघात किया है। संविधान कहता है कि धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के मूल ढांचे का अभिन्न अंग है। अब आयोग की जिम्मेदारी है कि कार्रवाई करे, देश की गरिमा से जुड़ा हुआ सवाल है।'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रव‍िवार को राजस्थान की एक चुनावी सभा में मुसलमान और मंगलसूत्र का जिक्र किया था। पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। मोदी ने यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia