कांग्रेस ने अहमदाबाद अधिवेशन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल को स्वागत समिति और राज्य (गुजरात) के लिये पार्टी के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है।

कांग्रेस ने अहमदाबाद में अगले महीने होने वाले अपने अधिवेशन और कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए शनिवार को विभिन्न समितियों का गठन किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्वागत समिति, समन्वय समिति, आवास समिति, अधिवेशन स्थल समिति, अधिवेशन मंच समिति, सीडब्ल्यूसी स्थल समिति, खानपान समिति, मीडिया समिति और पंजीकरण समिति का गठन किया गया है।
इसके अलावा स्वयंसेवी प्रबंधन समिति, सांस्कृतिक समिति, परिवहन सुविधा समिति, प्रचार समिति, कंट्रोल रूम समिति, प्रोटोकॉल समिति, गांधी आश्रम समिति, स्वास्थ्य समिति और प्रोटोकॉल रेलवे समिति भी बनाई गई है।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल को स्वागत समिति और राज्य (गुजरात) के लिये पार्टी के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है।
कार्य समिति की बैठक आठ अप्रैल को होगी, जिसमें अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा। अधिवेशन नौ अप्रैल को होगा।
कांग्रेस के अब तक इतिहास में गुजरात में आयोजित होने वाला पार्टी का यह चौथा अधिवेशन होगा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia