राफेल पर कांग्रेस ने अमित शाह, जेटली से लेकर पीयूष गोयल और रविशंकर तक को दिखाया आईना

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह सत्तारूढ़ बीजेपी और मोदी सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस पर हमले किए थे, अब कांग्रेस ने एक-एक कर उनका जवाब दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राफेल डील की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह सत्तारूढ़ बीजेपी और मोदी सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस पर हमले किये थे, अब कांग्रेस ने एक-एक कर उनका जवाब दिया है।

कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को जवाब दिया है कि, “अरुण जेटली जी, हम आपकी इस बात से सहमत हैं कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को मुद्दों की अच्छी जानकारियां होनी चाहिए। अगर आप ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं जिनकी इस मुद्दे पर जानकारी जरा कम है, तो मेजर जनरल (रिटा.) राजन कोचर के अभियान से जुड़िए और उनकी याचिका पर हस्ताक्षर कीजिए, ताकि सच सामने आ जाए।”

कांग्रेस ने यह जवाब वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस ट्वीट पर लिखा है जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल का मुद्दा पूरी तरह झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं को बुनियादी तथ्यों की अच्छी जानकारी होना चाहिए।

कांग्रेस ने इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करार जवाब दिया है। कांग्रेस ने लिखा है कि, “अमित शाह जी, आपके पास सच को सामने लाने का मौका है, कृपया राजनीतिक फायदे के लिए भ्रामक जानकारियां फैलाना बंद कर दें, और देशवासियों को दिखादें कि आप सच से नहीं डरते हैं। इसके लिए आप मेजर जनरल राजन कोचर की याचिका पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।”

अमित शाह ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट में कहा था कि सत्य की सदा जीत होती है। कोर्ट के फैसले से कांग्रेस के उस भ्रामक प्रचार की पोल खुल गई है जो राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा था।

कांग्रेस ने यहीं बस नहीं किया। उसने रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी जवाब देते हुए लिखा है कि, “आपको पता है कि किसकी पोल नहीं खुल पाई? वह है आपकी सरकार की सीएजी रिपोर्ट की। आप राजन कोचर की याचिका पर हस्ताक्षर कर हमें सच का रास्ता दिखा सकते हैं, क्योंकि आप तो खुद ही कहते हैं सत्यमेव जयते”

दरअसल पीयूष गोयल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के झूठे प्रचार की पोल खुल गई है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी कांग्रेस ने आईना दिखाया है। कांग्रेस ने कहा है कि, “रविशंकर प्रसाद जी आपने तो काफी सम्माननीय प्रतिबद्धता दिखाई। क्या आप हमें सीएजी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मेहरबानी करेंगे। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो मेजर जनरल (रिटा.) राजन कोचर की याचिका पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।”

रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा था कि झूठ कभी नहीं जीतता। देश की सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत और दृढ़ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia