'हवाई चप्पल वालों को जहाज से सफर कराने का किया था वादा, अब पैदल चलना भी हुआ मुश्किल', प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के उस वादे को याद दिलाते हुए ट्वीट कर कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 'हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे', लेकिन आलम यह है कि अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। स्थिति ये है कि आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाला पेट्रोल और डीजल हवाई जहाजों में इस्तेमाल किये जाने वाले जेट फ्यूल से भी काफी महंगा हो गया है। कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर आज (सोमावार) फिर से हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के उस वादे को याद दिलाते हुए ट्वीट कर कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 'हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे', लेकिन आलम यह है कि अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे। लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।'


प्रियंका गांधी महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। रविवार को प्रियंका ने खाद की कीमतों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था। दरअसल खाद की कीमतों में 70 रुपए से लेकर 275 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसको लेकर प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था कि, 'बीजेपी सरकार ने एनपीके खाद पर 275 रुपये और एनपी पर 70 रुपये बढ़ा दिए। डीजल के दाम सरकार ने हर रोज बढ़ाकर 100 के पार पहुंचा दिया। बीजेपी राज में महंगाई की बोझ तले मजदूर-किसान दबे हुए हैं। केवल मोदी मित्र धनवान हो रहे हैं।'

बता दें कि देश में डीजल और पेट्रोल दोनों के दाम 100 के पार हो चुके हैं। रसोई गैस, पीएनजी, सीएनजी सभी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। सिलेंडर की कीमतें भी हजार रुपए के करीब पहुंच गई है। वहीं रही सही कसर सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने पूरी कर दी है। टमाटर लाल हो चुका है, वहीं प्याज भी रूला रहा है। कोरोना और लॉकडाउन की मार से उबर रहे लोगों के लिए महंगाई की मार झेलना मुश्किल हो रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia