राहुल गांधी बोले- वफादारी और अदाकारी में फर्क, मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रोजगार, महंगाई, विदेश नीति समेत सभी बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने समय समय पर सरकार को सही सलाह भी दिए हैं, अलग बात है केंद्र ने उस पर अमल शायद ही किया हो। कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘वफ़ादारी और अदाकारी में फर्क है। मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई, न ही जनता से। मैं बात कर रहा हूं महंगाई की। अगर आपको लग रहा है कि महंगाई आगे चल कर कम हो जाएगी, तो आप गलतफहमी में हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के नए प्रहार के लिए तैयार हो जाइए।''

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत का इजाफा किया है, जो अब बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और ज्यादा बढ़ने वाली है, वहीं खुदरा महंगाई 6.7 प्रतिशत रहने वाली है।''


राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और मासिक किस्त महंगी होंगी।''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें?''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia