मजदूरों से किराया वसूल रहा रेलवे, मंत्रालय दे रहा पीएम केयर में 151 करोड़ का चंदा, जरा ये गुत्थी सुलझाइए: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रा के लिए प्रवासी मजदूरों से रेल किराया चार्ज करने को लेकर केंद्र सरकार घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे उसी समय रेल टिकट के लिए प्रवासी मजदूरों से पैसे वसूल रहा है जिस समय वह पीएम-CARE फंड में पैसे दान कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!'

इसे भी पढ़ें- मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के घर लौटने का यात्रा खर्च उठाएगी कांग्रेस : सोनिया गांधी

आरोपों पर रेलवे ने दी सफाई

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि इस संकट के वक्त में भी केंद्र सरकार मजदूरों से टिकट का पैसा वसूल रही है। इन सभी आरोपों पर अब रेल मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है। रेल मंत्रालय का कहना है कि इन पूरी यात्राओं के लिए सिर्फ राज्य सरकारों से 15 फीसदी पैसा वसूला जा रहा है, ऐसे में कोई भी टिकट नहीं बेचा जा रहा है। आरोपों के बीच रेल मंत्रालय ने अपनी सफाई में कहा, 'भारतीय रेलवे प्रवासी मजदूरों के टिकट के लिए सामान्य चार्ज वसूल रही है, वो भी राज्य सरकार से सिर्फ 15 फीसदी ही लिए जा रहे हैं।रेलवे की ओर से कोई टिकट नहीं बेची जा रही है, सिर्फ उन्हीं यात्रियों को ट्रेनों में बैठाया जा रहा है जिनकी जानकारी राज्य सरकारें दे रही हैं।


अपना आदेश वापस लें रेलवे :कांग्रेस

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ही एक संदेश जारी किया था, जिसमें ऐलान किया गया था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां प्रवासी मजदूरों के टिकट का खर्च उठाएगी। अब जब रेलवे की सफाई सामने आई है, तब कांग्रेस ने फिर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि रेलवे अपने आदेश को लेकर दो तरह की बातें बोल रही है, जो आदेश जारी किया गया है उसमें साफ लिखा गया है कि टिकट के पैसे मजदूरों से ही वसूले जाएंगे। कांग्रेस ने मांग की है कि इस ऑर्डर को तुरंत वापस लिया जाए।

सोनिया गांधी ने कहा- कांग्रेस उठाएगी सारा खर्च


कांग्रेस पार्टी देश भर में अपने घरों को वापस जाने वाले कामगारों और श्रमिकों की यात्रा का खर्च उठाएगी। इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह एक लिखित बयान जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम केयर्स फंडमें रेलवे ने 151 करोड़ रुपये दिए हैं। ऐसे में मजदूरों को घर वापस भेजने के लिए फ्री में याक्षा करने की सुविधा क्यों नहीं दी गई। सोनिया गांधी बयान जारी कर कहा कि मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी कुर्बानी राष्ट्र की नींव है। केवल 4 घंटे में लॉकडाउन का फैसला लेने से कई मजदूर अपने घर से बाहर फंस गए हैं। 1947 के बाद देश ने पहली बार इस तरह का मंजर देखा जब लाखों मजदूर पैदल ही हजारों किमी।चलकर घर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 2553 नए केस, 72 की मौत, कुल संक्रमित 42 हजार के पार, अब तक 1373 मौतें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 May 2020, 12:35 PM