कांग्रेस का घोषणापत्र हिंदुस्तान की जनता की आवाज, पीएम मोदी के साथ खड़े हैं देश के सबसे भ्रष्ट नेता: राहुल गांधी

राहुल ने ये भी कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद 30 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ का लोन देश के अमीरों को दे दिया है। किसानों का एक रुपए का भी कर्ज माफ नहीं किया गया।

राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अब पार्टी नेता अलग-अलग राज्यों में इसे जनता तक पहुंचाने के काम में लग गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को राहुल गांधी ने हैदराबाद की अपनी रैली में न्याय योजना के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि ये क्रांतिकारी योजना है, जो देश का चेहरा बदल देगी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद लोग फिर से गरीबी में घुस गए हैं। इसलिए हम नारी न्याय कानून लाएंगे, जिसमें हर गरीब परिवार की महिला के बैंक अकाउंट में साल में एक लाख रुपए डाले जाएंगे।

राहुल गांधी ने रंगारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हिंदुस्तान में मोदी सरकार के आने के बाद करोड़ों लोग फिर से गरीबी में घुस गए हैं। इसलिए हम एक 'नारी न्याय कानून' लाएंगे। नारी न्याय हिंदुस्तान की हर एक परिवार के महिला के बैंक अकाउंट में साल में 1 लाख रुपया डालेगी। ये एक क्रांतिकारी कदम है। इससे पूरे देश का चेहरा बदल जाएगा। आप सोचिए हिंदुस्तान के सबसे गरीब परिवारों को कम से कम 1 लाख रुपये सीधे बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी की सरकार देने जा रही है। इसका मतलब हिंदुस्तान में कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिसकी आमदमी 1 लाख रुपये प्रति वर्ष नहीं होगी... ।"

राहुल ने ये भी कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद 30 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ का लोन देश के अमीरों को दे दिया है। किसानों का एक रुपए का भी कर्ज माफ नहीं किया गया।


राहुल ने आगे कहा, "जब हमने आपको गारंटी दी थीं तो उसे हमने कांग्रेस पार्टी की गारंटी जरूर कहा था लेकिन सचमुच में वो आपकी गारंटी थी, आपकी आवाज थी... जब हमने 500 रुपये सिलेंडर, 200 युनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना, मुफ्त बस सेवा की बात की थी तो वो गारंटी हमने आपकी आवाज सुनकर निकाली थी... और आज तेलंगाना के सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए थे उन्हें कांग्रेस पार्टी पूरा कर रही है... तेलंगाना की सरकार ने 30 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है और कुछ ही समय में 50 हजार और लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है... ये जो घोषणापत्र है, ये हिंदुस्तान की जनता की आवाज है..."

राहुल ने तेलंगाना की पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी को पता है कि तेलंगाना में पिछले मुख्यमंत्री ने कैसे सरकार चलाई। उन्होंने हजारों लोगों के फोन टैप किए, इंटेलीजेंस-टैक्स एजेंसियों और पुलिस का गलत इस्तेमाल किया। पिछले मुख्यमंत्री ने लोगों को डरा-धमकाकर सरकार चलाई थी और आपसे आपका धन छीना था। आज तेलंगाना में कार्रवाई जारी है और सच्चाई आपके सामने है।

कांग्रेस नेता ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी आज एक्सटॉर्शन डायरेक्टर बन गया है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी वॉशिंग मशीन चला रही है। देश के सबसे भ्रष्ट नेता नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में 'चंदा दो- धंधा लो' वाली बात साफ दिखती है। मोदी सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए, लेकिन हम इनसे नहीं डरते। हमने तेलंगाना में बीजेपी को बी टीम को हराया, आने वाले चुनाव में हम ए टीम (बीजेपी) को हराने जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि संविधान हिंदुस्तान के सभी लोगों की रक्षा करता है। चाहे वो दलित हो, पिछड़ा हो, आदिवासी हो या अल्पसंख्यक। बीजेपी संविधान को रद्द करना चाहती है और ये हम नहीं होने देंगे। नरेंद्र मोदी सिर्फ़ 3-4% लोगों के लिए काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के पास मीडिया, धन और जांच एजेंसियां सबकुछ हैं। हमारे पास सच्चाई, जनता का प्यार है और जीत हमारी होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia