मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने कोरोना मरीजों के लिए शुरु की निशुल्क एंबुलेंस सुविधा, जल्द होगी वेंटिलेटर की व्यवस्था

कोरोना काल में मरीजों की मदद के लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से विधायक निलय डागा भी फंट्र लाइन वर्कर और गंभीर मरीजो की सेवा में आगे आए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

कोरोना काल में मरीजों की मदद के लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से विधायक निलय डागा भी फंट्र लाइन वर्कर और गंभीर मरीजो की सेवा में आगे आए हैं। उन्होंने 22 लाख रुपये की लागत वाली एंबुलेंस मरीजों को बैतूल से अन्यत्र ले जाने के लिए उपलब्ध कराई है।


कांग्रेस विधायक डागा ने अपने पिता विनोद डागा की याद में डागा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरु की है। इस एंबुलेंस से गंभीर रुप से बीमार मरीजों को अस्पतालों तक ले जाया जाएगा। इस एंबुलेंस सर्व सुविधा युक्त है और मरीजों केा अस्पतालों तक ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी। इस एंबलेंस का संचालन डागा हाउस से किया जाएगा।



विधायक डागा ने बताया कि एंबुलेंस बैतूल तहसील क्षेत्र में संचालित की जाएगी। फिलहाल इसमें वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जल्दी ही वेंटिलेटर सहित बायपेप मशीन भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia