एमसीडी चुनाव: दिल्ली को कर्ज मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ बनाएंगे, कांग्रेस पार्टी का वादा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में रविवार को कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली को कर्ज मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ बनाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में रविवार को कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली को कर्ज मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ बनाएगी। अनिल भारद्वाज के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, प्रवक्ता ओनिका मेहरोत्रा और कम्युनिकेशन विभाग के उपाध्यक्ष अनुज आत्रेय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

भारद्वाज ने कहा, "निगम चुनावों में जीत हासिल करके हम दिल्ली को 'मेरी चमकती दिल्ली' बनाऐंगे, बदलाव लाकर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाऐंगे। बदहाली से गुजरती दिल्ली में बदलाव लाकर हम दिल्ली को कर्ज मुक्त दिल्ली बनाऐंगे। निगम की आय दोगुनी करेंगे, जिसके लिए कांग्रेस के पास योजना है जिसके लिए पार्टी एक मिशन के तहत काम करके दिल्ली को कर्ज मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी प्रशासन देकर स्वच्छ और व्यवस्थित, चमकती दिल्ली बनाऐंगे।"

आगे अनिल भारद्वाज ने कहा कि निगम 3000 करोड़ के कर्ज में इसलिए डूबा, क्योंकि जो बीजेपी निगम में पारदर्शी सत्ता, पार्किंग, स्वच्छ शहर बनाने का वायदा किया था, 15 वर्षों के शासन में इनके लेंटरमेन पार्षदों ने भ्रष्टाचार करके दिल्ली को बदहाल बना दिया, जिससे आज दिल्ली वासी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। निगम में भ्रष्टाचार को बीजेपी भी जानती है इसलिए वह हर बार निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी बदल देती है, पिछले 15 वर्षों में 30 मेयर बनाने के बावजूद उनके पास दिल्ली नगर निगम चुनावों में एक चेहरा तक नहीं है जिसके दम पर वे चुनाव में उतरें। प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े होर्डिग-पोस्टर पूरी दिल्ली में लगाकर बीजेपी निगम चुनाव जीतने का दावा कर रही है।


आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनो सत्ता और विपक्ष में रहते हुए पार्किंग माफिया को खत्म करने की बजाय सक्रिय बनाया इसलिए 15 वर्षों में आज तक दिल्ली में बाजारों, कार्यालय क्षेत्रों, आर.डब्लू.ए. एवं सार्वजनिक स्थानों पर की पार्किंग समस्या को खत्म नही कर पाऐं। मल्टी लेवल पार्किंग के नाम पर खोखले वादों के अलावा बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों को कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि निगम में विज्ञापन माफिया सत्ताधारी दल पर हावी है, निगम की जो आमदनी होनी चाहिए वह नहीं हो रही है, भ्रष्टाचार के कारण निगम पर 3000 करोड़ का कर्ज है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के भारी बजट के बावजूद दिल्ली गंदगी और प्रदूषण में नम्बर वन पर है। गलियां, मोहल्लों, बाजारों, कॉलोनियों में कूड़े के ढेरों का अम्बार लगा हुआ है और राजधानी के प्रवेशों पर बीजेपी के कुप्रबंधन के कारण कूड़े के टावर बने हुए है, जो दिल्ली को अलग पहचान देते हैं।

अंत में अनिल भारद्धाज ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की सरकार ने वेस्ट मेनेजमेंट का प्रबंधन करके रिंग रोड़ निजामुदीन पुल के नजदीक कूड़े का निस्तारण करके मिलेनियम पार्क बनाया, परंतु बीजेपी ने वेस्ट मेनेजमेंट मशीनों के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया। 17.5 लाख रुपये की मशीन का 6.30 लाख किराया देकर 15 वर्षो में बीजेपी ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया। उन्होंने कहा कि 2018-19 में बीजेपी ने निगम के पेन्शन सेल के फंड के पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक के खातों की राशि पेन्शनरों को को देने की बजाय किस खातें में करोड़ो रुपये की राशि ट्रांसफर की है, कांग्रेस पार्टी इसकी जांच की मांग करती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia