हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों के हितों का रखा ध्यान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों से लेकर राज्य के युवाओं पर विशेष फोकस किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी महीने की 9 तारीख को राज्य की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने रविवार 29 अक्टूबर को विजन डॉक्यूमेंट के नाम से अपना घोषणा-पत्र जारी किया था। इसके दो दिन बाद आज कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है। इस मौके पर पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, घोषणा-पत्र कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू मौजूद थे।

अपने घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए कई वादे किए हैं। इस बार के घोषणा- पत्र में पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में हर साल एक लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया है। इसके साथ ही अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को अगले 2 साल में स्थायी करने का भी वादा किया है। वहीं युवाओं का ध्यान रखते हुए छात्रों को लैपटॉप देने का भी पार्टी ने वादा किया है।

अपने घोषणा-पत्र में पार्टी ने सरकार बनने पर राज्य के किसानों को 1 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण देने का वादा किया है। राज्य के ग्रामीणों का ख्याल रखते हुए गांव और शहर के बीच संपर्क के लिए गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का भी वादा किया गया है। घोषणा-पत्र में राज्य के मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाकर न्यूनतम 350 रुपये करने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने राज्य के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को भी बढ़ाकर हर महीने 1300 रुपए देने का वादा किया है।

हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों के हितों का रखा ध्यान

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे। राज्य के चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद राज्य में मौजूद हैं और पार्टी के चुनावी अभियान की कमान संभाले हुए हैं। बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर भरोसा जताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */