राहुल का पीएम पर हमला, बोले- मोदी के गुजरात में किसानों पर हो रहा है जुल्म, बेनकाब हुआ बीजेपी का चेहरा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों की कर्जमाफी को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन गुजरात में किसानों की दशा देखिए। बीजेपी शासित राज्य में किसान कितने संकट में हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात में किसान मुश्किल में हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब कुछ दिनों पहले ही गुजरात के भावनगर में पुलिस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए थे। किसान भावनगर जिले के महुवा तालुका में एक सीमेंट कंपनी द्वारा चूना पत्थर के खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। घायल किसान की तस्वीर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि इस तरह गुजरात पुलिस किसानों के साथ व्यवहार करती है।

राहुल का पीएम पर हमला, बोले- मोदी के गुजरात में किसानों पर हो रहा है जुल्म, बेनकाब हुआ बीजेपी का चेहरा
राहुल गांधी का फेसबुक पोस्ट

अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी कांग्रेस शासित राज्यों किसानों की कर्जमाफी को लेकर शिकायत कर रहे हैं, कह रहे हैं कि किसान कांग्रेस के वोट बैंक हैं। लेकिन गुजरात में किसानों की दशा देखिए। बीजेपी शासित राज्य में किसान कितने संकट में हैं।”

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “जब भावनगर के किसानों ने खनन की वजह से सिंचाई और खेती पर होने वाले नकारात्मक असर के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो देखिए गुजरात पुलिस ने उनके साथ क्या किया। मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।”

गौरतलब है कि फसल की बेहतर कीमत की मांग को लेकर जून 2017 में हुए एक प्रदर्शन के बाद से मंदसौर किसानों के गुस्से का एक प्रतीक बन गया है। तत्काली शिवाराज सरकार में वहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मैत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Jan 2019, 9:14 AM