कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल, ट्रंप से हो रही है बात तो क्यों नहीं करते स्वीकार?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि जब वे राष्ट्रपति ट्रंप से लगातार बातचीत कर रहे हैं तो उसे स्वीकार क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि भारत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रुकने और ट्रेड डील की जानकारी अमेरिका से क्यों मिल रही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका से जुड़ी एक अहम बातचीत को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के लोगों को पहले यह पता अमेरिकी विदेश मंत्री की घोषणा से चला कि “ऑपरेशन सिंदूर” अचानक रोक दिया गया है, और अब यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट के जरिए मिली है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार बातचीत हो रही है।
जयराम रमेश ने लिखा, "यह तो अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आपस में बात कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे स्वीकार क्यों नहीं करते? वे यह क्यों नहीं मानते कि उनकी ट्रंप से बार-बार बातचीत हो रही है? आखिर वे किस बात से डर रहे हैं?"
अमेरिकी घोषणा से चला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकने का पता
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में यह भी याद दिलाया कि भारत में किसी को इस अभियान के रोकने की आधिकारिक जानकारी नहीं थी। यह खबर सबसे पहले 10 मई की शाम 5:37 बजे, अमेरिकी विदेश मंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सामने आई थी। उस समय भारत सरकार की ओर से इस विषय पर कोई बयान जारी नहीं किया गया था।
व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने क्या कहा?
जयराम रमेश ने कहा कि अब व्हाइट हाउस प्रवक्ता कैरोलीन लेविट के बयान से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच लगातार बातचीत हो रही है, और चर्चा का मुख्य विषय भारत-अमेरिका व्यापार समझौता है।
कांग्रेस का सवाल- पारदर्शिता से क्यों बच रहे हैं मोदी?
कांग्रेस पार्टी ने यह मुद्दा उठाया है कि जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप कई बार वार्ता कर चुके हैं, तो उसकी जानकारी भारत की जनता को सीधे भारत सरकार की ओर से क्यों नहीं दी गई। पार्टी का कहना है कि इस तरह की चुप्पी से कूटनीतिक पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia