"मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे पीछे"

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कोरोना और जीडीपी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक चार्ट शेयर करते हुए कहा कि ये मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कोरोना और जीडीपी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक चार्ट शेयर करते हुए कहा कि ये मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे है। राहुल गांधी देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। आरबीआई द्वारा एक बैंक पर बैन लगाने पर भी उन्होंने सरकार से सवाल किया था। राहुल ने कहा था कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। ये विकास है या विनाश?

कांग्रेस नेता ने कुछ एशियाई देशों के जीडीपी ग्रोथ रेट की चार्ट शेयर किया है। इनमें चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाइलैंड, म्यामांर समेत 14 देशों के नाम हैं। इसमें भारत सबसे पीछे है। भारत की जीडीपी -10.3 फीसदी है, जबकि पाकिस्तान की जीडीपी 0.4 फीसदी है। जीडीपी ग्रोथ में बांग्लादेश नंबर वन पर है, जिसका जीडीपी ग्रोथ रेट 3.8 फीसदी है। इसके बाद म्यामांर की जीडीपी ग्रोथ रेट 2.0 फीसदी, चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 1.9 फीसदी है।


राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए चार्ट में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को भी दर्शाया गया है। जीडीपी में भारत जहां सबसे पीछ है, वहीं प्रति मिलियन कोरोना मौत के आंकड़ों में नंबर पर है। भारत में प्रति मिलियन आबादी पर 95 मौतें हो रही हैं। वहीं, फिलीपींस में प्रति मिलियन आबादी पर 71 मौतें हो रही हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान यहां भी भारत से ऊपर हैं। चीन की स्थिती भी बेहतर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */