महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी,ऊंटगाड़ी और तांगों पर बैठकर रैली निकाली।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी,ऊंटगाड़ी और तांगों पर बैठकर रैली निकाली। कांग्रेस ने बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस मुख्यालय तक रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की नीतियों पर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ियों और ऊंट गाड़ियों पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। लगभग चार किलोमीटर लम्बी इस रैली में एक दर्जन से अधिक बैलगाडियां, ऊंटगाडियां और आधा दर्जन तांगे शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। आम लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने रैली का आयोजन कियाा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं की गयी तो कांग्रेस पूरे राजस्थान में आंदोलन करेगी।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च 
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल/ फोटो: सोशल मीडिया
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल/ फोटो: सोशल मीडिया

सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल रहा तो अगले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों के उप चुनाव में जनता ने बीजेपी को आइना दिखाने का काम किया है।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती
कीमतों के खिलाफ मार्च/ फोटो: सोशल मीडिया
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मार्च/ फोटो: सोशल मीडिया


कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च/ फोटो: सोशल मीडिया
कांग्रेस का बैलगाड़ी मार्च/ फोटो: सोशल मीडिया
सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता/ फोटो: सोशल मीडिया
सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता/ फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Sep 2017, 5:12 PM