'25 लाख करोड़ के कृषि व्यवसाय को 5 उद्योगपतियों को देने की तैयारी में मोदी सरकार, खत्म हो जाएंगी मंडियां'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आंदलोन को राजनीतिक कहना इस देश के किसानों का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कानून में 14 संशोधन करने को तैयार है तो इस कानून को ही खत्म क्यों नहीं करती है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के आजीविका के लिए खतरा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आंदलोन को राजनीतिक कहना इस देश के किसानों का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कानून में 14 संशोधन करने को तैयार है तो इस कानून को ही खत्म क्यों नहीं करती है।

कांग्रेस नेता ने न्यूज चैलन आजतक के किसान पंचायत कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों से टकरा रही है और उन्हें टरका रही है, इसे बंद कर देना चाहिए। रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि कोविड काल में सरकार रात के अंधेरे में इस काले कानून को लेकर क्यों आई। क्या किसी किसान संगठन ने इसकी मांग की थी, क्या किसी राजनीतिक दल ने इसकी मांग की थी। इसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश के किसान संगठन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हैं, सभी संगठन इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, फिर मोदी सरकार इससे इनकार क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि खेती राज्य का विषय है, लेकिन मोदी सरकार अपना कानून थोपने में लगी हुई है।

कांग्रेस के घोषणापत्रों में मंडी सुधारों का जिक्र रहने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस बात को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि हम APMC को मजबूत करेंगे। अभी मंडियां 30 से 50 किलोमीटर के दायरे में है, इसे हम नजदीक के गांवों में लाएंगे।


रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के 25 लाख करोड़ का कृषि व्यवसाय को 5 उद्योगपतियों को देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले तो इन काले कानूनों को खत्म करे फिर अगर उसे इस पर चर्चा करनी है तो संसद में किसान प्रतिनिधियों और दूसरे राजनीतिक दलों से चर्चा करे।

एमएसपी के मुद्दे पर उन्होंने पूछा कि जब मंडिया ही खत्म हो जाएंगी तो किसानों को एमएसपी कहां मिलेगी? उन्होंने कहा कि जब MSP पर सरकार अनाज खरीदेगी ही नहीं तो कोटा दुकानों में गरीबों को 2 रुपये किलो चावल मिलेगा कैसे?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में 14 संशोधन करने को तैयार है, इसका मतलब ये है कि कानून में गड़बड़ी है, अगर सरकार 14 संशोधन करने को तैयार है तो कानून ही खत्म क्यों नहीं करती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia