नेताजी की जयंती पर कांग्रेस करेगी देशभर में कार्यक्रम, 26 जनवरी को संविधान की प्रस्तावना का पाठ

कांग्रेस ने कहा है कि 23 जनवरी को पार्टी की सभी राज्य इकाई नेताजी और आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें और उसमें भागादारी करें। नेताजी की जयंती पर कांग्रेस उनके शौर्य, पराक्रम और रणनीतिक कौशल के बारे में आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना चाहती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सभी राज्यों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ का कार्यक्रम और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एकता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर देश बऱ में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी राज्य इकाइयों को कहा है। कांग्रेस ने कहा है कि इस दिन सभी राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता नेताजी द्वारा गठित आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें और उसमें भागादारी करें। कांग्रेस नेताजी की जयंती पर उनके शौर्य, पराक्रम और रणनीतिक कौशल के बारे में आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना चाहती है।


इसके साथ ही कांग्रेस ने देश की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला कर संविधान के उल्लंघन को देखते हुए आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी राज्य इकाइयों को अपने यहां संविधान की प्रस्तावना के पाठ का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस तरह के कार्यकर्म के जरिये कांग्रेस देश की आज की पीढ़ी के बीच प्रस्तावना के जरिये अभिव्यक्त संविधान की मूल भावना से अवगत कराना चाहती है।

इसके अलावा एक अन्य अहम निर्देश में कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर देश भर में एकता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए अपना बलिदान देने वाले गांधीजी को उनकी पुण्यतिथि पर उनके मूल्यों के साथ याद कर कांग्रेस आज की पीढ़ी को उनके संदेश देना चाहती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Jan 2020, 11:40 PM