'राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस', खड़गे बोले- PM ऐसी चीजों को दे रहे बढ़ावा
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस-बीजेपी की “जहरीली मानसिकता ” से नहीं डरेगी और राहुल गांधी को दी गई धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
खड़गे ने जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता, जिनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं, हमारे नेताओं की जुबान काटने की बात करते हैं। राहुल गांधी पर सच बोलने के लिए हमला किया जाता है और उनके खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जाता है, जैसा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया था।”
खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री बीजेपी और आरएसएस के ऐसे भड़काऊ भाषणों को नजरअंदाज कर देते हैं। वह इन नेताओं पर लगाम लगाने और इनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं, क्योंकि वह उनसे डरते हैं।”
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जम्मू पहुंचे खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ और ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं और कार्रवाई नहीं करके लोगों को उकसा रहे हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia