यूपी में 'प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी कांग्रेस, 12,000 किलोमीटर की दूरी की जाएगी तय

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'हम वचन निभाएंगे' टैगलाइन के साथ 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ में हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'हम वचन निभाएंगे' टैगलाइन के साथ 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ में हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा 12,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सभी प्रमुख गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी।

यात्रा की तारीख अभी तय नहीं है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि इसके 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से शुरू होने की संभावना है। यूपीसीसी की सलाहकार और राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि यात्रा राज्य भर में पार्टी कार्यकतार्ओं को जुटाएगी और लोगों के साथ संपर्क भी स्थापित करेगी।



यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का फैसला चरणों में होगा। बाद में दिन में प्रियंका चुनाव समिति के साथ बैठक करेंगी और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर फैसला करेंगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia