कोरोना ने नेताओं के होली के रंग में डाला भंग, देश में कहीं भी होली मिलन समारोह नहीं मनाएगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कोरोनावायरस के कारण होली मिलन समारोहों से दूरी बनाने की बात कही थी। शीर्ष नेताओं के सुझाव के बाद अब पार्टी की राज्य इकाइयों ने भी होली पर सार्वजनिक समारोहों से दूरी बनाने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में इस चुनावी साल में कोरोना वायरस ने स्थानीय नेताओं के रंग में भंग डाल दिया है। इस साल चुनावी वर्ष होने के कारण मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओं ने 'होली मिलन समारोह' की जोरदार तैयारी की थी, लेकिन अब ये नेता अपने इन कार्यक्रमों को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर रहे हैं। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होली मिलन समाारोह में भाग नहीं लेने के ट्वीट के बाद पार्टी के नेताओं ने होली मिलन समारोह को रद्द कर रहे हैं।

बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, "विश्वभर में फैल रहे संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की सलाह को देखते हुए भीड़ एक जगह एकत्र ना हो, इसके कारण उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने पांच से आठ मार्च के बीच आयोजित 'होली मिलन समारोह' कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।"


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कोरोनावायरस के कारण होली मिलन समारोहों से दूरी बनाने की बात कही थी। शीर्ष नेताओं के सुझाव के बाद अब पार्टी की राज्य इकाइयों ने भी होली पर सार्वजनिक समारोहों से दूरी बनाने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि होली को लेकर किसी तरह का कोई समारोह पार्टी की राज्य इकाइयों के स्तर से भी नहीं आयोजित किया जाएगा।

पार्टी के स्तर से हालांकि राज्य इकाइयों को इस संबंध में कोई पत्र जारी नहीं किया गया है, मगर गृहमंत्री अमित शाह की अपील के मद्देनजर पार्टी नेता स्वेच्छा से इस पहल से जुड़ रहे हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने जहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए होली मिलन समारोहों में व्यक्तिगत स्तर पर शामिल न होने की बात ट्वीट कर कही, वहीं गृहमंत्री शाह ने दूसरों से भी सार्वजनिक समारोहों का हिस्सा बनने से बचने की अपील की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */