इस नए कोरोना वायरस से खौफ में पूरी दुनिया! भारत का ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला

भारत ने ब्रिटेन से आने वाले सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार या स्ट्रेन मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

भारत ने ब्रिटेन से आने वाले सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार या स्ट्रेन मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल कोरोना वायरस के इस नए अवतार ने पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर बैन लगा दिया है। अब भारत सरकार ने भी यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को बैन करने का फैसला किया है।

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रद्द करने की मांग की थी। दोनों ने आज ही ट्वीट कर कहा था कि ब्रिटेन की फ्लाइट्स को जितनी जल्दी हो रद्द करन देनी चाहिए।


मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत ने ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर रात 12:00 बजे तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, भारत से ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी 31 दिसंबर तक के लिए रद्द हैं। यह फैसला 22 दिसंबर की रात से लागू होगा।

सिविल एविएशन मंत्रालय के ट्वीट में बताया गया है कि 22 दिसंबर की रात 23.59 से पहले यूके से भारत आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट्स पर RT-PCR टेस्ट कराना चाहिए।


गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, जो पहले से ज्यादा घातक और संक्रामक है। इसकी घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को की थी। इसके बाद से ब्रिटेन के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia