‘ओ कोरोना कल आना’... पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की गलियों में दिखे ये अनोखे पोस्टर

महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत में एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। वाराणसी में काशी की गलियों में फिल्म स्त्री की तर्ज पर ‘ओ कोरोना कल आना’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक और इस महामारी से स्वास्थ्य विभाग निपटने की हर संभव कोशिश में लगा है, वहीं दूसरी ओर अंधविश्वास भी लगातार देखने को मिल रहा है। गोमूत्र और गोबर से कोरोना के ठीक होने का दावा करने के बाद अब कोरोना वायरस से जुड़ा एक अजीब वाकया सामने आया है।

वाराणसी में काशी की गलियों में फिल्म स्त्री की तर्ज पर 'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बता दें कि फिल्म स्त्री में भी एक चुड़ैल से बचने के लिए लोगों को घर के बाहर ओ स्त्री कल आना लिखते दिखाया गया था। काशी की गलियों में बने घरों के दीवारों पर लगे ये पोस्टर लोगों के लिए आकर्षण का विषय बने हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के खोजवा इलाके की गलियों में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे पोस्ट दीवारों पर चस्पा हुए दिखे। जिस पर फिल्म स्त्री के एक सीन की तर्ज पर लिखा हुआ है कि 'ओ कोरोना तुम कल आना' पोस्टर के नीचे इस पोस्टर को छपवाने वाले शख्स का नाम भी लिखा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पोस्टर छपवाने वाले ने शख्स ने एक निजी चैनल से कहा कि यह पोस्टर उन्होंने एक फिल्म से प्रेरित होकर लगाया है। इसके पीछे मकसद है कि लोग जागरूक हो और लोग यह सोचे कि मैं आज सुरक्षित रहूंगा और कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने के एहतियात बरतूंगा। जिसके लिए साफ-सफाई, सेनिटाइजर और मास्क का भी इस्तेमाल करूंगा। पोस्टर लगवाने वाले शख्स ने बताया, "ये पोस्टर खुद के लिए नहीं बल्कि औरों को जागरूक करने के लिए भी लगाया गया है कि सभी सुरक्षित रहें इसके जरिए कोई अंधविश्वास नहीं फैलाया जा रहा है। यह एक संदेश देने के लिए पोस्टर लगाया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

आपको बता दें, महामारी बन चुके कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 2 लाख लोग संक्रमित है। वहीं भारत में ये आंकड़ा 150 के पार चला गया है। भारत में इस महामारी से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Mar 2020, 3:59 PM