कोराना के खौफ का आज कहां-कहां पड़ा असर: PM मोदी का गुजरात दौरा रद्द, कुल मामले हुए 81, कई राज्यों में सब बंद

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 81 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 3 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 81 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 3 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नए मामले केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं, दुनिया में अब तक कुल 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में 81 मामले में से 3 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सभी मरीज स्थिर हैं और रिस्क जोन में नहीं हैं। जिस शख्स की मौत हुई वह 76 साल के थे। वह निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे।

आइए जानते हैं कोरोनावायरस से जुड़ी दिनभर की खबरों के बारे में

  • सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते सिर्फ आपात मामलों की सुनवाई करने का फैसला लिया है। वकीलों के अलावा कोर्ट परिसर में किसी अन्य को आने की अनुमति नहीं होगी।
  • दिल्ली हाईकोर्ट में भी शुक्रवार को आपातकालीन बैठक हुई। 16 मार्च से सिर्फ आपात मामलों की ही सुनवाई होगी।
  • केंद्र सरकार ने मास्क और सेनिटाइजर को जरूरी वस्तु घोषित कर दिया है।
  • मध्य प्रदेश में सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पूर्व कार्यक्रम के तहत होंगी।
  • कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी इलाकों के सभी सार्वजनिक पुस्तकालयों, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्कों और राज्यभर के आंगनवाड़ियों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
  • कोरोना संक्रमण के डर की वजह से तमिलनाडु स्कूल एवं शिक्षा विभाग ने 16 मार्च से 31 मार्च तक तमिलनाडु में सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया।
  • केरल के सीमावर्ती जिलों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थेकासी, कोयम्बटूर, थेनी, थिरुप्पुर और नीलगिरि में प्री केजी से 5वीं कक्षा तक सभी स्कूलों में 16 मार्च से 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया।
  • दिल्ली के झरोंदा कला इलाके में बने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में कोरोना के चलते 31 मार्च तक ट्रेनिंग को रोका गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को गुजरात जाने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनका गुजरात दौरा रद्द हो गया है।
  • नोएडा के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 14 से 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
  • आईआईटी दिल्ली बंद करने का ऐलान, छात्रों के लिए नोटिस जारी कर 15 मार्च तक हॉस्टेल खाली करने का आदेश जारी किया गया है।
  • जेएनयू के साथ ही जामिया में भी सभी तरह के सामूहिक वाद-विवाद, कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही एसेसमेंट क्लास ऑनलाइन होंगी और परीक्षाएं तय समय से होंगी।
  • राष्ट्रीय जनता दल का प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है। प्रशिक्षण शिविर 14-15 मार्च को राजगीर में होना था।
  • महाराष्ट्र के पांच शहरों में मॉल, सिनेमाघर और जिम अगले आदेश तक बंद रखने का एलान किया है। इन पांच शहरों में मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी. चिंचवड़ के नाम है।
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है।
  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार के सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान।
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर सेना ने एक महीने तक सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है।
  • कोरोना के खतरे को देखते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल को भी कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। अब 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल से शुरू होगा टूर्नामेंट।
  • कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, थियेटर, पब, क्लब को बंद करने का आदेश जारी किया है।
  • ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है। साथ ही राज्य के सभी स्कूल और सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।
  • कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। यह आदेश 22 मार्च तक लागू रहेगा।
  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में किसी प्रकार पब्लिक कार्यक्रम नहीं होगा। आईपीएल के मैच भी दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे।
  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia